Latest News मनोरंजन

Anupamaa: एक्स हसबैंड वनराज के सामने अनुपमा ने थामा अनुज का हाथ


नई दिल्ली,। अनुपमा शो के फैंस की खुशी इन दिनों सांतवे आसमान पर है, क्योंकि उनके पसंदीदा कपल अनुज और अनुपमा फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वनराज के छोड़कर जाने के बाद अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाडिया की एंट्री हुई थी। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है और दोनों को शादी के बंधन में बंधे देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि दोनों फाइनली सात-फेरे ले एक-दूसरे के हमसफर बन चुके हैं। दोनों की शादी का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

 

अनुज-अनुपमा की शादी का वीडियो हुआ वायरल

 

ऑन-स्क्रीन कपल अज और अनुपमा का सात-फेरे लेते हुए और साथ ही एक्ट्रेस के गले में मंगलसूत्र पहनाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 25 साल तक वनराज के साथ शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद दोस्त से हमसफर बन चुके अनुज कपाडिया के साथ फाइनली अब अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। दोनों ही शादी के बंधन में बंधने के लिए एक्साइटेड नहीं है, बल्कि उनके फैंस भी आगामी ट्रैक में दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी एपिसोड में अनुज पूरे शोर-शराबे और धूम धड़ाके के साथ अनुपमा के यहां बारात लेकर आएंगे। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।