News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

AP: APPSC पेपर लीक मामले को लेकर ईटानगर में भारी विरोध-प्रदर्शन, धारा 144 लागू


अरुणाचल प्रदेश। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पेपर लीक मामले को लेकर राज्य में काफी हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच, ईटानगर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच भिंडत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि मामला इतना गंभीर हो गया था कि सुरक्षा कर्मियों को प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े और साथ ही लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल, हालात पर काबू पा लिया गया है।

स्थिति को काबू करने के लिए छोड़े गए आंसू गैस

पेपर लीक को लेकर राज्य के छात्रों में काफी आक्रोश है। हर एक जगह छात्र और युवा विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच, ईटानगर में भी विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथा-पाई शुरू कर दी। आईजी चुखु आपा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करने को भी मजबूर हो गए।

झड़प में चार पुलिसकर्मी घायल

झड़प के दौरान चार पुलिसकर्मी भी बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद ईटानगर में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। आईजी का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भी उन लोगों को कानून व्यवस्था बनाकर रखना चाहिए था।

इलाके में धारा 144 लागू

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं नवनियुक्त सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर दिया जाए, इसी मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा था। विरोध प्रदर्शन को लेकर आधी रात से ईटानगर राजधानी क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।