नई दिल्ली, । Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी या रक्षा मंत्रालय के अधीन भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। रक्षा मंत्रालय के अधीन 36 फील्ड एम्यूनिशन डिपो पिन – 900484 सी/ओ 56 एपीओ में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सेना द्वारा रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार मैटेरियल असिस्टेंट, लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस (गार्डेनर), एमटीएस (मैसेंजर) और ड्रॉफ्ट्समैन के कुल 383 पदों पर भर्ती की जानी है।
