नई दिल्ली, । इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज यानी 20 जून को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल खेला जाना है। चौथे दिन के खेल में दूसरी पारी में इंग्लैंड 273 रन पर सिमट गई थी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जीतने के लिए पांचवें और आखिरी दिन 174 रन की दरकार है।
इससे पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले दिन के खेल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 61 रन की पारी खेली थी। वहीं, जो रूट ने नाबाद रहते हुए 118 रन की पारी खेली।
इसके अलावा जॉनी बेयरस्टों ने शानदार वापसी करते हुए 78 गेंद पर 78 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी। वहीं, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 386 रन पर सिमट गई थी।
ENG vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (ENG vs AUS Playing 11)
इंग्लैंड – बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड।
यह भी पढ़ें:
-
02:50 PM, 20 Jun 2023
Ashes Series ENG vs AUS 1st Test Live Score: जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 174 रन की दरकार
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्ट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल कुछ ही देर में खेला जाएगा। चौथे दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। ऐसे में कंगारू टीम को जीत के लिए पांचवें और अंतिम दिन 174 रन की दरकार है।