Latest News खेल

Asia cup : कोहली से लेकर राहुल तक हर एक खिलाड़ी ने जाकर पूछा चोटिल पाकिस्तानी खिलाड़ी का हाल


नई दिल्ली, । इस शनिवार से एशिया कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट को लेकर सभी टीम के साथ फैंस में जबरदस्त रोमांच है। सबसे ज्यादा इंतजार एशिया कप भारत और पाकिस्तान मुकाबले का किया जा रहा है। मैदान पर भले ही दोनों टीमें एक दूसरे की प्रतिद्वंदी हो लेकिन मैदान के खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त हैं। इसी का नजारा देखने मिला जब भारतीय टीम से लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्ता के चोटिल शाहीन शाह अफरीदी का हाल पूछा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर जब भी मुकाबला होता है तो मामला गरम दिखता है। मैच से पहले और इसके बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी आपस में मस्ती मजा करते नजर आते हैं। एशिया कप के दूसरे मुकाबले में 28 अगस्त को भारत का सामना पाकिस्तान की टीम के साथ होना है। इस मैच से पहले प्रैक्टिस के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आपस में मिलने का वक्त मिला तो वह खुलकर एक दूसरे का हाल चाल लेते नजर आए।

शाहीन से मिले कोहली, राहुल, पंत और चहल

एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने से झटका लगा। वह नीदरलैंड्स के दौरे पर टीम के साथ गए थे और यूएई भी साथ ही पहुंचे। टीम के साथ चल रहे इस खिलाड़ी से भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने मिलकर हाल पूछा। एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें सबसे पहले युजवेंद्र चहल शाहीन का हाल चाल लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली भी हैं जो उनकी चोट कैसी है इसके बारे में पता करते दिखे। कोहली के बाद रिषभ पंत और फिर केएल राहुल ने शाहीन से जाकर बात की और उनके चोट की जानकारी ली।