Latest News खेल

Asia Cup 2022: एशिया की बादशाहत के लिए से शुरू होगी जंग, अफगानिस्तान से श्रीलंका का सामना


नई दिल्ली। एशिया कप को लेकर किया जा रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज शाम यानी शनिवार 27 अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। पहले मुकाबले में यहां श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों का मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को एक दूसरे के साथ खेलेंगे। एशिया कप को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

आगामी टी-20 विश्व कप के कारण छह साल के बाद इस टूर्नामेंट को भी खेल के अपने सबसे छोटे प्रारूप में खेला जाएगा, जहां कोई भी टीम किसी भी टीम मात देने का माद्दा रखती है। क्वालीफायर हांगकांग के अलावा टूर्नामेंट में भाग ले रही सात बार की चैंपियन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अपने दिन किसी को भी हरा सकती है। मेजबान श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करना पड़ा।

खिताब की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत : इस टूर्नामेंट में भारत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। भारतीय टीम ने 2016 और 2018 में लगातार दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था और इस बार टीम रोहित शर्मा की अगुआई में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध करेगी। पाकिस्तान की टीम भले ही भारत के मुकाबले इस टूर्नामेंट में इतनी सफल नहीं रही है, लेकिन उसके हाल के प्रदर्शन को देखें तो पाकिस्तान की टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। दोनों टीमों के बीच पिछली बार दुबई में टी-20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में भिड़ंत हुई थी, जहां पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी पड़ी थी। पाकिस्तान का इससे आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा, लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को पता होगा उसके सामने इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम होगी।

कोहली के फार्म पर रहेगी नजर : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फार्म पर सभी की नजरें टिकी होंगी जो पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं। टी-20 विश्व कप से पहले कोहली के लिए फार्म हासिल करने का यह आखिरी बड़ा मौका होगा। कोहली अगर अपनी पुरानी लय हासिल करने में सफल रहते हैं तो भारत के लिए इस टूर्नामेंट के साथ ही टी-20 विश्व कप के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।

jagran

——————–

खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगा पाकिस्तान : पाकिस्तान के प्रदर्शन में पिछले 12 महीने से लगातार सुधार हो रहा है। टीम 10 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाएगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के कारण गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हुई है, लेकिन बाबर आजम और मुहम्मद रिजवान जैसे धाकड़ बल्लेबाज अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते है। बाबर बेहद शानदार फार्म में चल रहे हैं और उन्हें रोकना गेंदबाजों के लिए कठिन काम होगा। पाकिस्तान ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब 2012 में जीता था।

——————–

चुनौती के बीच खुद को उबारना चाहेगा श्रीलंका : मेजबान देश श्रीलंका पहले मुकाबले में अपने से नीचे रैंकिंग की टीम अफगानिस्तान के साथ खेलेगा। श्रीलंका की टीम ने नए मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की देखरेख में काफी सुधार किया है। टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खिलाडि़यों के पास इस टूर्नामेंट से रातों रात स्टार बनने और देश में संघर्ष की स्थिति के बीच लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा।

———————-

उलटफेर पर रहेगी अफगानिस्तान की निगाहें : अनुभवी खिलाड़ी मुहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम उच्च रैंकिंग वाली टीमों को हराने की कोशिश करेगा। टीम ने पिछले साल टी-20 विश्व कप में बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके थे। राशिद खान हमेशा की तरह गेंद के साथ उनके तुरुप का इक्क होंगे। टीम बल्लेबाजों से बड़ी पारी की आशा करेगी।

——————–

टक्कर दे सकता है बांग्लादेश : एशिया कप में दो बार उपविजेता रहा बांग्लादेश भले ही कभी इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सका है, लेकिन उसके पास बड़ी टीमों को टक्कर देने की क्षमता है। बांग्लादेश की टीम ने विश्व कप के बाद से सबसे छोटे प्रारूप में संघर्ष किया है। टीम को फिर से कप्तान बने शाकिब अल हसन के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करने की आशा होगी। बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप से पहले श्रीधरन श्रीराम को तकनीकी निदेशक के रूप में टीम से जोड़ा है, जो टी-20 प्रारूप की कमियों को दूर करने पर ध्यान देंगे। बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को अफगानिस्तान के विरुद्ध करेगा।

———————–

हांगकांग के सामने होगी कड़ी चुनौती : हांगकांग की टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में है। उपमहाद्वीप की दोनों बड़ी टीमों को हांगकांग से सावधान रहना होगा, जबकि हांगकांग के सामने भी इन दो टीमों की कड़ी चुनौती होगी। टीम ने ओमान में आयोजित क्वालीफायर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर चौथी बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। हांगकांग का पहला मुकाबला भारत से बुधवार को होगा।

नंबर गेम :

– 8वीं बार खिताब जीतना चाहेगी भारतीय टीम

– 5 बार एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने अपने नाम किया है, जबकि दो बार पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट को जीता है

– 2 बार एशिया कप का उपविजेता रहा है बांग्लादेश

– 13 बार एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला गया है, जबकि इस संस्करण के अलावा 2016 में भी यह टी-20 प्रारूप में खेला गया था

एशिया में टीमों के खिताब

देश, कुल खिताब, वर्ष

भारत, सात, 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018

श्रीलंका, पांच, 1986, 1997, 2004, 2008, 2014

पाकिस्तान, दो, 2000, 2012

ये देश होंगे दावेदार

भारत

पाकिस्तान

श्रीलंका

इन पर रहेंगी नजरें-

बल्लेबाज

खिलाड़ी, देश

विराट कोहली, भारत

रोहित शर्मा, भारत

बाबर आजम, पाकिस्तान

फखर जमां, पाकिस्तान

शाकिब अल हसन, बांग्लादेश

महमूदुल्लाह, बांग्लादेश

पाथुम निसंका, श्रीलंका

धनंजय डि सिल्वा, श्रीलंका

——————–

गेंदबाज

खिलाड़ी, देश

आवेश खान, भारत

युजवेंद्रा सिंह चहल, भारत

हैरिस राउफ, पाकिस्तान

मुस्तफिजुर रहमान, बांग्लादेश

राशिद खान, अफगानिस्तान

———————

टीमों के ग्रुप

ग्रुप-ए

भारत, पाकिस्तान, हांगकांग

ग्रुप-बी

अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका