Latest News खेल

Asia Cup 2022 : पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप में शुक्रवार 2 सितंबर का दिन बेहद ही निर्णायक साबित होने वाला है। पाकिस्तान की टीम को सुपर 4 में जगह बनाने के लिए हांगकांग की टीम के खिलाफ खेलना है। इस टीम के गेंदबाजों ने भारत के धुरंधर बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। ऐसे में पाकिस्तान के लिए मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला।

पाकिस्तान की टीम के लिए कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमां की बल्लेबाजी सबसे अहम रहने वाली है। इन तीनों के उपर पाकिस्तान की टीम ज्यादा निर्भर नजर आती है। भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में रिजवान के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया था और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई। शाहीन शाह के चोटिल होकर बाहर होने पर भी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी कमजोर नहीं हुई है। नसीम शाह ने पहले मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। स्पिन में टीम के पास विकल्प काफी है लेकिन विकेट निकालने वाले गेंदबाज कम।

भारत के खिलाफ हांगकांग की टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही थी। यासिम मुर्तजा, एहसान खान और आयुष शुक्ला ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से कामयाबी पाई थी। पाकिस्तान के लिए ये तीनों इस मुकाबले में बड़ी चुनौती होंगे।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।

हांगकांग की संभावित प्लेइंग इलेवन

निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्काट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।