नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी माहौल बनाया गया था। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की पारी के दम पर 19.4 ओवर में भारत ने जीत का लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला क्वालीफायर टीम के साथ खेलने वाली है। 28 अगस्त को मुकाबले में दमदार जीत के बाद दो दिन का टीम को आराम मिलेगा। 31 अगस्त को बुधवार को टीम इंडिया एशिया कप में ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच को खेलने उतरेगी। हांगकांग की टीम ने क्वालीफायर मुकाबले में अच्छा खेल दिखाते हुए बाकी की तीन टीमों को मात देकर मुख्य मुकाबलों में जगह बनाई है।
भारत का एशिया कप में दूसरा मुकाबला
हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम अपना इस एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेलेगी। इससे पहले 2018 के ग्रुप ए मुकाबले में दोनों टीमों का सामना हुआ था। 50-50 ओवर के मुकाबले में भारत ने शिखर धवन के 127 रन की बदौलत 285 का स्कोर खड़ा किया था। हांगकांग की टीम ने 8 विकेट पर 259 रन बनाया। भारत को 26 रन से जीत मिली थी।
कब और कहां होगा भारत का मुकाबला
31 अगस्त बुधवार शाम साढे सात बजे भारत का सामना हांगकांग की टीम से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच को लेकर वैसे तो ज्यादा कुछ कहा नहीं जा रहा लेकिन क्वालीफायर में अच्छे खेल के दम पर यहां पहुंची हांगकांग भारत के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।