Latest News खेल

Asia cup 2022: विराट कोहली को पीछे छोड़कर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मो. रिजवान


नई दिल्ली, । एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में एकबार फिर मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम केवल 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रिजवान की पारी भले ही पाकिस्तान के काम न आई हो लेकिन उन्होंने 55 रन की पारी के साथ इस टूर्नामेंट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ इस टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 281 रन बनाए।

मो. रिजवान ने बनाए 281 रन

एशिया कप 2022 में मो. रिजवान ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 6 मैचों की 6 पारियों में 56.20 की औसत से 281 रन बनाए। उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ ये रन बनाए और 21 चौके व 6 छक्के भी लगाए। रिजवान का स्ट्राइक रेट 117.57 का रहा साथ ही उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन रहा।

वहीं विराट कोहली इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए जो पहले नंबर पर थे। कोहली ने भारत की तरफ से 5 मैचों की 5 पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाया। कोहली इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे साथ ही उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा।

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज-

मो. रिजवान- 281 रन

विराट कोहली- 276 रन

इब्राहिम जारदान- 196 रन

पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार

रिजवान के लिए एशिया कप 2022 का सफर शानदार रहा, लेकिन उनकी टीम खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाई। फाइनल मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 23 रन से हार मिली। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम का तीसरी बार एशियाई चैंपियन बनने का सपना टूट गया।