नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है। बता दें कि बाबर आजम सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले कप्तान बनने से केवल 6 रन दूर है। ऐसे में भारत-पाक मैच में बाबर एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
Asia Cup 2023: बाबर आजम के पास है Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहेरा मौका
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 36 पारियों में 2000 वनडे रन बनाए थे। वहीं, बाबर आजम (Babar Azam) 30 वनडे पारियों में 1994 रन बना चुके हैं। ऐसे में 31वी पारी में बाबर के पास 6 रन बनाते ही कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। बाबर ने 104 वनडे मैचों में 59.48 की औसत और 19 शतकों के साथ 5353 रन बनाए हैं।
बता दें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ओपनिंग मैच में नेपाल (PAK vs NEP) के खिलाफ बाबर आजम ने शानदार शतक के साथ शुरुआत की। बाबर हाशिम अमला को पीछे छोड़ते हुए इतिहास में सबसे तेज 19 एकदिवसीय शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
Asia Cup के ओपनिंग मैच में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में धमाकेदार आगाज किया। मेजबान पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 238 रन से रौंदा। नेपाल टीम 343 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई। नेपाल के लिए सर्वाधिक रन सोमपाल कामी (28) ने बनाए। उनके अलावा आरिश शेख ने 26 और गुलशन झा ने 13 रन का योगदान दिया।