Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Assam : जारी हुआ असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट से ऐसे करें चेक


  •  असम बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।10वीं के नतीजे (Assam Board 10th Result 2021) आज सुबह करीब 11 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम की आधिकारिक वेबसाइट sebaresults.in पर जारी किए गए हैं। ऐसे में जो छात्र इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (Assam HSLC 10th Result 2021) चेक कर सकते हैं।

इन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट –

वेबसाइट – sebaonline.org

वेबसाइट – sebaresults.in

वेबसाइट – resultsassam.nic.in

इस बार 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे –

इस साल HSLC कक्षा 10वीं के 4 लाख 38 हजार 828 छात्रों को हायर एजुकेशन में प्रमोट किया गया है। शिक्षा बोर्ड के अनुसार SEBA के तहत स्कूलों की कुल संख्या 7,301 है। जैसे ही परिणाम (Assam HSLC 10th Result 2021) घोषित किए जाएंगे, छात्र अपनी मार्कशीट डिजिटल फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे। गौरतलब है कि इस साल कोरोन महामारी की वजह से असम बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं।