News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Assam : थाने में आग लगाने का मुख्य आरोपी मारा गया, पुलिस हिरासत से भागने का किया था प्रयास


गुवाहाटी, । असम के नागांव जिले में भीड़ द्वारा हिंसा भड़काने के बाद एक पुलिस थाने में आग लगाने के मुख्य आरोपी की सोमवार सुबह कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान एक दुर्घटना में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी आशिकुल इस्लाम जिस पुलिस दल के साथ जा रहा था, उसके एस्कार्ट वाहन ने उसे टक्कर मार दी क्योंकि उसने भागने का प्रयास किया था। नागांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी को नागांव सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।

रविवार को इस्लाम को किया गया गिरफ्तार

इस्लाम को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिसकर्मियों की टीम हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए उसे जुरिया स्थित उसके घर ले गई। डोले ने कहा कि पुलिस ने उसके घर से सात राउंड गोला बारूद के साथ दो पिस्तौल और एक लाल टी-शर्ट बरामद किया। इस टी-शर्ट को एक वीडियो में इस्लाम को 21 मई को बटाद्रवा पुलिस स्टेशन में आग लगाने के लिए भीड़ को उकसाने के दौरान पहने हुए देखा गया था।