- कोरोना संक्रमण महामारी के कारण अब असम राज्य में भी हायर सेकेंडरी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. वहीं अभी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
असम ने हायर सेकेंडरी (HS) प्रथम वर्ष की परीक्षाएं या कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. राज्य में 10वीं की परीक्षाएं 11 मई से 1 जून तक चलने वाली थीं. असम उच्चतर शिक्षा परिषद (AHSEC) ने कहा कि यह निर्णय राज्य में बढ़ते COVID-19 मामले के कारण लिया गया है.
10वीं की परीक्षा स्थगित की गई
असम हायर एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने बयान जारी कर कहा है कि, “कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए, अगले आदेश तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अधिकारियों को निर्णय लेना बाकी है.” बता दें कि यह फैसला असम मैट्रिक बोर्ड के स्टूडेंट के परीक्षा पर निर्णय लेने का अनुरोध करने के बाद आया है.