Latest News खेल

Aus vs Eng Day Night Test : आस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार, इंग्लैंड को दूसरे विकेट की तलाश


नई दिल्ली, । Aus vs Eng Day Night Test LIVE: एडिलेड के ओवल में मेजबान आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पिंक बाल से खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक आस्ट्रेलिया की टीम ने 28 ओवर में 1 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने नाबाद हैं।

आस्ट्रेलिया की पहली पारी

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका 4 रन के कुल स्कोर पर लगा जब मार्कस हैरिस को स्टुअर्ट ब्राड ने 3 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। हैरिस का कैच जोस बटलर ने पकड़ा। हालांकि, दूसरे विकेट के लिए डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने ने 50 रन जोड़े।

पैट कमिंस कोरोना प्रोटोकाल के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। आस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी में पहला टेस्ट जीता था और मेजबान टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे है। स्टीव स्मिथ को करीब चार साल के बाद कप्तानी करने का मौका मिला है। केपटाउन टेस्ट मैच में बाल टैंपरिंग के दोषी पाए जाने के बाद उन पर दो साल का बैन कप्तान के रूप में लगा था, लेकिन अब बैन समाप्त होने के करीब 21 महीने के बाद उनको कप्तानी सौंपी गई है।