Post Views:
1,224
नई दिल्ली, एडिलेड के ओवल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले दिन 221 रन 2 विकेट खोकर बनाए। शुक्रवार 17 दिसंबर को मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। आस्ट्रेलिया की टीम ने खबर लिखे जाने तक 148 ओवर में 7 विकेट खोकर 448 रन बना लिए हैं।
आस्ट्रेलिया की पहली पारी
आस्ट्रेलिया ने 221/2 से आगे खेलते हुए दिन की शुरुआत अच्छे अंदाज में की, जब मार्नस लाबुशाने ने 287 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठवां शतक पूरा किया। हालांकि, वे 305 गेंदों में 103 रन बनाकर ओली रोबिन्सन की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले उनके दो कैच छूटे और एक बार नो बाल पर भी वे आउट होने से बचे। चौथी सफलता इंग्लैंड को कप्तान जो रूट ने दिलाई, जब उन्होंने 18 रन के निजी स्कोर पर ट्रेविस हेड को बोल्ड किया।