Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

Ayushman Card से मिलता है पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज; करोड़ों लोग उठा रहे लाभ


नई दिल्ली, केंद्र सरकार की ओर से गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना, जिसे पहले आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के नाम से जाना जाता था। केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम की शुरुआत 2018 में की गई थी और अब तक 4 करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।

इस योजना के तहत लाभार्थी किसी भी अस्पताल से पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क करा सकता है और उसे एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, हर कोई इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। सरकार द्वारा योजना का लाभ देश के गरीब तबके के लोगों को दिया जाता है।

 

आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card)

केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से लाभार्थी अस्पताल में जाकर पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। इस योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। वहीं, आप आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर जाकर पात्रता भी चेक कर सकते हैं।

jagran

कौन कर सकता है आवेदन

आयुष्मान भारत के लिए 18 वर्ष के ऊपर का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही आप नाम SECC-11 में होना चाहिए।

ऐसे चेक करें आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

  • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद ‘am i eligible’ पर क्लिक करें।
  • फिर मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा दर्ज करें।
  • इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें।
  • फिर नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • यहां दो विकल्प होंगे। पहले में राशन कार्ड और दूसरे में मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें।
  • फिर आपकी पात्रता पता लग जाएगी।

इसके अलावा आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।