News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Badaun : आतिशबाजी के गोदाम में जोरदार विस्फोट, कई लोगों के दबे होने की आशंका


बदायूं। इस्लामगर कस्बे में सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट होने से मकान धराशायी हो गया। बिल्सी रोड पर आतिशबाज अशरफ का गोदाम है जहां हादसा हुआ है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मलबा हटवाया जा रहा है। एक बालक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है।