Latest News खेल

BAN vs WI Test: बांग्लादेश के साथ जुड़ा शर्मनाक रिकार्ड, लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए 6 बल्लेबाज


नई दिल्ली, । वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को पूरी तरह से निराश किया और एक ऐसा रिकार्ड अपने नाम कर लिया जिसे कोई भी टीम नहीं बनाना चाहेगी। बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन केवल 103 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस पारी में बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज ऐसे थे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। बल्लेबाजों के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की टीम ने एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ ने 3-3 जबकि काइल मेयर्स और केमार रोच ने 2 विकेट झटके और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

6 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 1 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवाया। उसके बाद लगातार अंतराल पर बांग्लादेश ने विकेट गंवाए और पूरी टीम केवल 103 रन बनाकर आलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से महमदूल हसन जाय, नजमूल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, नरुल हसन, मुस्तफिजूर रहीम और खालिद अहमद बिना खाता खोले आउट हुए। टीम की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान शाकिब अल हसन के बल्ले से निकला। उन्होंने 51 रन की पारी खेली लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया।