- नई दिल्ली. आजकल बैंक से जुड़े लगभग सभी काम इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के माध्यम से हो जाते हैं. फिर भी कई बार हमें कुछ जरूरी कामकाज के लिए अपनी बैंक की नजदीकी शाखा (Bank Branch) में जाना जरूरी होता है. ऐसे में बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किन तारीखों पर बैंक की छुट्टी (Bank Holidays in September 2021) है यानी बैंक बंद रहेंगे. हर महीने की तरह, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दी जाने वाली छुट्टियों के अनुसार, सितंबर माह में कुछ विशेष अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे.
सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम
RBI की बेवसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List September 2021) के अनुसार, सितंबर में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है. बता दें कि RBI की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. यह छुट्टी सभी राज्यों में नहीं रहेगी क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.
यहां देखें, बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की लिस्ट-
>> 5 सितंबर – रविवार
>> 8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
>> 9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
>> 10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
>> 11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
>> 12 सितंबर – रविवार
>> 17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
>> 19 सितंबर – रविवार
>> 20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
>> 21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
>> 25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
>> 26 सितंबर- रविवार