आगरा, । ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद शासन द्वारा पूर्व डीजीपी की अगुवाई में गठित दो सदस्यीय कमेटी मंगलवार दोपहर बांकेबिहारी मंदिर पहुंची।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण मची भगदड़ में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल की कमेटी का गठन कर जांच की जिम्मेदारी दी है। मंगलवार दोपहर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अगुवाई में कमेटी बांकेबिहारी मंदिर पहुंची। कमेटी को पंद्रह दिन में शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। कमेटी ने मंदिर के आसपास गलियों का निरीक्षण किया।