Latest News उत्तर प्रदेश बरेली

Bareilly : रक्षाबंधन से पहले घर छोड़कर गया भाई, पत्र में लिखा पापा अब दीदी करेंगी सारे काम


बरेली, : पापा यह है आप का क्रेडिट कार्ड का बिल। आपके और मम्मी के नेट बैंकिंग का पासवर्ड लिख दिया है। अब दीदी नेट बैंकिंग कर दिया करेंगी। इतना लिखकर एलआइसी एजेंट का बेटा घर से चला गया। शनिवार रात तक जब वापस नहीं लौटा तब घर वालों ने तलाश शुरू की। अंतिम सीसीटीवी फुटेज उसकी रेलवे स्टेशन पर मिली है। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। गुमशुदगी दर्ज कर इज्जतनगर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।

मामला महानगर कालोनी का है। यहां के रहने वाले एलआइसी एजेंट धर्मपाल ने बताया कि उनके बेटे का नाम हिमांशु पाठक है जिसकी उम्र 17 वर्ष है। शनिवार सुबह 9:30 बजे घर से निकला। उस वक्त घर पर हिमांशु की बड़ी बहन थी। शाम तक बेटा वापस नहीं लौटा। फिर तलाश शुरू हो गई। उसके नंबर पर फोन किया गया। नंबर बंद जाता रहा। इस पर अनहोनी का शक हुआ। तलाश शुरू हुई तो घर पर ही एक पत्र मिला जिस पर उसने

क्रेडिट कार्ड का बिल लिख रखा था। साथ ही लिखा था पापा और मम्मी आपके नेट बैंकिंग का पासवर्ड लिख दिया है। अब दीदी नेट बैंकिंग कर दिया करेंगी। पत्र देख घरवाले और घबरा गए।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें हिमांशु घर से एक बैग लेकर अकेला ही जाता दिख रहा है। घर की अलमारी देखी गई तो रुपए वैसे ही रखे थे। हिमांशु सिर्फ बैग लेकर गया।

तलाश होते होते स्वजन रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें शनिवार दिन में 10:58 पर व रेलवे स्टेशन पर दिख रहा है। वहां पर उसके साथ घुंघराले बालों वाला एक लड़का भी है। अंदेशा है कि रेलवे स्टेशन से ही वह कहीं निकल गया है।

फिलहाल पुलिस ने हिमांशु की तलाश में जुटी हुई है। धर्मपाल ने बताया कि यदि बेटा किसी को कहीं दिखता है तो संबंधित नंबर 9412565884, 9719046900, 9458 830001 पर जानकारी दे सकते हैं।