- नई दिल्ली, । बिग बॉस 16 में आज पहला ‘वीकेंड का वार’ है। इस बार सलमान खान खुद बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ घर वालों को हिदायत भी दी कि वो फेक ना बनें। घर में सलमान खान के आने से ‘छोटे भाईजान’ अब्दु काफी खुश हैं, क्योंकि होस्ट उनके लिए गिफ्ट भी लेकर आएं हैं। इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले 6 सदस्यों में से गोरी नागोरी पहले ही सेफ हो चुकी हैं। तो अब जो घर से बेघर हो सकते हैं वो हैं साजिद खान, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, गौतम विग और शिव। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले ही हफ्ते में कौन घर से बाहर जाता है।
-
10:51 PM, 07 Oct 2022
सलमान खान के जाते ही घरवालों के बीच टकराव
सलमान खान के घर से जाते ही बाकी के घरवालों के बीच टकराव शुरू हो गया। टीना दत्ता और शालीन के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई।
-
10:44 PM, 07 Oct 2022
सलमान खान और अब्दु ने काटा केट
सलमान खान और अब्दु ने डिनर के आखिरी में केट काटा। इसके साथ ही सलमान खान ने सबको वॉर्निंग दी।
-
10:38 PM, 07 Oct 2022
साजिद खान ने घरवालों के बताए फिल्मी नाम
सलमान खान ने माहौल को लाइट करने के लिए घरवालों के फिल्मी नाम बताने के लिए साजिद से कहा, उन्होंने अब्दु को छोटा चेतन बताया। और सुम्बुल को मासूम बताया। इसके बाद उन्होंने शालीन की मजाक मजाक में क्लास लगा दी।
-
10:27 PM, 07 Oct 2022
सलमान खान ने लगाई गौतम विग की क्लास
डिनर टेबल पर सलमान खान ने गौतम विग की क्लास लगाई, उन्हें फेक करने के लिए मना किया। सलमान ने कहा कि ओरिजिनल बनने की कोशिश करें।
-
10:23 PM, 07 Oct 2022
इन 10 गेस्ट ने की सलमान खान के साथ पार्टी
अब्दु, निमृत कौर, गौतम, शालीन, सुम्बुल, टीना, सौंदर्या, एससी स्टैन, साजिद खान और शिव का नाम 10 स्पेशल गेस्ट में शामिल हुआ। इन लोगों ने सलमान के साथ पार्टी की।
-
10:17 PM, 07 Oct 2022
सलमान खान ने दी घरवालों को पार्टी
पहली बार घर में आने के कारण सलमान खान ने घरवालों को पार्टी देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो सिर्फ 10 लोगों को यह मौके देंगे। सलमान खान ने अब्दु को इनवाइट किया।
-
10:13 PM, 07 Oct 2022
हरियाणा की ‘शकीरा’ से सलमान खान ने सुनी चुगली
गोरी नागोरी से सलमान खान ने चुगली करने को कहा और उनपर सारे घरवाले हंसते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसा क्यों कहते हैं कि मुझे कोई पसंद नहीं करता, मैं अकेला या अकेली हूं। गोरी ने सलमान खान के डांस भी दिखाया।
-
10:10 PM, 07 Oct 2022
सलमान खान लगा रहे हैं घरवालों की वाट
सलमान खान घरवालों की प्यार से वाट लगा रहे हैं। पहले नंबर पर अर्चना गौतम आईं और सलमान ने उन्हें भी लगे हाथ सलाह दे ही दी।
-
10:06 PM, 07 Oct 2022
सलमान खान ने अब्दु पर लुटाया प्यार
बिग बॉस 16 के घर में एंट्री के बाद सलमान खान ने सबसे पहले अब्दु को गिफ्ट दिया और पूछा कि उन्हें घर में उन्हें कैसा लग रहा है। सलमान ने कहा कि अब्दु से देश की लड़कियां इम्प्रेस हो रही हैं।
-
10:02 PM, 07 Oct 2022
सलमान खान ने ली बिग बॉस 16 के घर में एंट्री
सलमान खान ने बिग बॉस 16 के घर में एंट्री ले ली है। ढोल नगाड़ों के बीच सलमान के स्वागत में पूरे घरवाले गार्डन एरिया में मौजूद रहे। उनको सबसे बिग बॉस का एंथम भी सुनाया।
-
08:51 PM, 07 Oct 2022
Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान ने किया डिनर
यह पहली बार होगा जब सलमान, बिग बॉस के इतिहास में कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर कर रहे है और यहीं से वीकेंड का वार को होस्ट भी करेंगे। इससे पहले रियलिटी शो में ऐसा कभी नहीं देखने को मिला। लेकिन यह रात्रि भोज इतना आसान नहीं रहा।