Latest News खेल

BCCI ने इन 7 सदस्यों को दिया डोमेस्टिक क्रिकेट का जिम्मा


  • नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया है कि बोर्ड ने भारत में घरेलू क्रिकेट के लिए सदस्य संघों को शामिल करते हुए एक सात सदस्यीय कार्य समूह का गठन किया है। समूह में रोहन जेटली (उत्तर क्षेत्र), युद्धवीर सिंह (मध्य क्षेत्र), जयदेव शाह (पश्चिम क्षेत्र), देवजीत सैकिया (उत्तर-पूर्व क्षेत्र), अविषेक डालमिया (पूर्वी क्षेत्र), और संतोष मेनन और मोहम्मद अजहरुद्दीन (दक्षिण क्षेत्र) शामिल हैं।

पिछले सीजन के लिए घरेलू खिलाड़ियों का पारिश्रमिक, जिसमें COVID-19 में टूर्नामेंट कैंसिल होते हुए देखा गया था, वह एक प्रमुख बिंदु होगा। बीसीसीआइ ने पहले ही भारत में घरेलू क्रिकेट की वापसी की घोषणा कर दी है – आगामी 2021-22 सीजन के लिए – पुरुषों और महिलाओं की श्रेणियों में विभिन्न आयु समूहों में कुल 2,127 घरेलू मैच खेले जाने हैं। इसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है, लेकिन कुछ टूर्नामेंट नहीं खेले जाएंगे।

बीसीसीआइ की मीडिया एडवाइजरी के अनुसार, सीजन 21 सितंबर को सीनियर महिला एक दिवसीय लीग के साथ शुरू होगा और इसके बाद सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी होगी, जो 27 अक्टूबर से होगी। पुरुषों के टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ शुरू होगा। ये टी20 टूर्नामेंट 20 अक्टूबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी इस साल मुंबई ने जीती थी, जबकि तमिलनाडु ने जनवरी 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी।