News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Bengal: संसद सुरक्षा सेंध का मास्टरमाइंड ललित झा सड़कों पर बेचता था मछलियां, किराए के मकान पर…


कोलकाता। संसद में सुरक्षा सेंध मामले का मास्टरमाइंड ललित झा लॉकडाउन के समय कोलकाता की सड़कों पर मछलियां बेचा करता था। ललित कोलकाता के बागुइआटी इलाके में जिस किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था, उसकी मालकिन शेफाली सरदार ने यह जानकारी दी।

मकान मालकिन ने क्या कुछ कहा?

उन्होंने कहा कि ललित के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए लॉकडाउन के समय परिवार चलाने के लिए वह सड़कों पर मछलियां बेचा करता था। ललित ने उससे कहा था कि मकान में उसकी मां और भईया आकर रहेंगे, लेकिन बाद में खुद भी रहने लगा था। ललित की पहचान शिक्षक के रूप में थी। मोहल्ले में होने वाली सरस्वती पूजा में उसे बुलाया जाता था।

पुलिस रिमांड में ललित झा

बता दें कि कोलकाता की सड़कों पर मछलियां बेचने वाला ललित झा दरभंगा जिले के रामपुर का निवासी है। फिलहाल गांव में ललिता झा को लेकर जगह-जगह पर चर्चा हो रही है। संसद को धुआं-धुआं करने के मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया था और पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को उसे सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।