पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
- पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 84 लाख से ज्यादा मतदाता 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं. 8वें चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती की गई है. मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की 6 और कोलकाता की 7 विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहे हैं. मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है जहां टीएमसी और भाजपा के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है. बता दें कि वोटों की गिनती 2 मई को होगी