News TOP STORIES बंगाल

Bengal Election: सुबह 11 बजे तक 38 फीसद मतदान, भाजपा प्रत्याशी पर हमला


  • कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच आज आठवां और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। आज मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 2 मई को मतगणना होगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 38 फीसद मतदान हुआ है। मानिकतला में भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे पर हमले के आरोप में पार्टी समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण से इलाके में तनाव का माहौल है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अंतिम 3 चरणों के चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि राज्य में अचानक ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दिखी है।

    मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट, शांतिपूर्ण हो रहा मतदानपश्चिम बंगाल में 35 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी वोट डाला। चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मिथुन ने कहा कि इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा। सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं।

  • शाम को दिखाए जाएंगे एग्जिट पोलमतदान खत्म होने के बाद शाम 6.30 बजे के बाद विभिन्न न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल दिखाएंगे कि बंगाल में किस की सरकार बनने जा रही है। इससे पहले आज हो रहे मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 753 कंपनियां तैनात की गई है। इसमें सबसे अधिक हिंसा के लिए कुख्यात बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में तैनात की गई है। बीरभूम जिले में केंद्रीय सुरक्षा बल की 224 कंपनियां तैनात रहेंगी, मुर्शिदाबाद में 212, मालदा में 110 व कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियां तैनात की गई है।

    84.78 लाख वोटर करेंगे प्रत्याशियों का फैसला

    आज पश्चिम बंगाल में जारी मतदान में 35 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 41,21,735 महिला मतदाताओं और 158 ट्रांस जेंडर मतदाताओं समेत 84,77,728 मतदाता करेंगे। इनमें करीब पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,55,835 है। अंतिम चरण में मतदान के लिए कुल 11,860 बूथ बनाए गए हैं। इनमें बीरभूम में 3908, मालदा में 2073, मुर्शिदाबाद में 3796 और कोलकाता उत्तर में 2083 मतदान केंद्र हैं। अंतिम चरण में 283 उम्मीदवारों में से 64 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 50 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। साथ ही 12 प्रत्याशियों के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध का आरोप है।