नई दिल्ली, देश में अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों ने तांडव मचाया। ऐसे में आज अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के चलते देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश और बंगाल से लेकर बिहार तक में अलग-अलग जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यही नहीं, राजधानी दिल्ली में आने वाले रास्तों पर भीषण जाम लग गया है।
-
मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कुछ निहित स्वार्थी तत्व युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर जिस तरह से युवाओं की तरक्की के रास्ते में षड्यंत्र का कुआं खोद रहे हैं, उसको लेकर सभी को सावधान होना चाहिए। मेरी युवाओं से अपील है की आप तीनों सेना प्रमुखों और सरकार पर विश्वास करें।
-
सुबोध कांत सहाय ने दिया विवादित बयान
अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने विवादित बयान दिया।
-
दानापुर और मसौढ़ी रेलवे स्टेशन हिंसा मामले में 190 लोग गिरफ्तार
अग्निपथ योजना को लेकर हुए प्रदर्शन पर पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि दानापुर और मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी। इसमें सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ और लोगों को भी काफी समस्या हुई। मामले में हमने 12 FIR दर्ज की हैं और 190 लोगों को गिरफ़्तार किया है।
-
भाजपा पर CM भूपेश बघेल ने साधा निशाना
अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने बयान दिया। उन्होंने कहा आज नौजवानों का भविष्य खतरे में है, देश की सीमाएं और हमारी सुरक्षा खतरे में है, वो कहते हैं कि आओ (अग्निवीर) और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना। ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं।
-
जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह
अग्निपथ योजना और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जंतर-मंतर पर चल रहे सत्याग्रह में शिरकत की। इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ और केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया है।
-
अग्निपथ योजना वापस हो- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरह से हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन की भी इजाजत नहीं मिल रही है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती। हमारी मांग है कि अग्निपथ योजना वापस हो और जांच एजेंसियों का दुरूपयोग बंद हो।
-
अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ ना हो। क्यों लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है? आप बोल दो की हम सैलेरी और पेंशन नहीं दे सकते। आप हम सब को बुलाइए, हम आपको सुझाव देंगे क्योंकि ये फौज मोदी जी की नहीं बल्कि हिंदुस्तान की है।
-
प्लेटफार्म टिकट जारी करने पर प्रतिबंध लगाया
तमिलनाडु में भारत बंद को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा की रक्षा के लिए अगले आदेश तक दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
-
दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली RPF के सहायक सुरक्षा आयुक्त एपी जोशिया ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए चाक-चौबंध इंतजाम किए गए हैं। रेल संपत्ति की सुरक्षा और जनमानस की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को भरोसा दिलाना है कि सुरक्षा बल सजग है। हम रेल संपत्ति को बचाने के लिए सक्षम है। यहां सुबह से कोई भी ट्रेन बाधित नहीं हुई है।
-
181 मेल एक्सप्रेस समेत 348 ट्रेनें हुई रद्द
रेल मंत्रालय ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द हुई हैं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से अभी रद्द हैं। कोई भी डायवर्ट ट्रेन नहीं है।
-
गोरखपुर में जीआरपी, आरपीएफ अलर्ट पर
अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद के आह्वान पर गोरखपुर आरपीएफ आईजी तारिक अहमद ने बयान दिया। उन्होंने बताया कि हमने पूरी व्यवस्था कर ली है। जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस समेत सभी को तैनात किया गया है, मैं छात्रों से अपील करता हूं कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं।
-
चिल्ला बार्डर पर लगा भीषण जाम
-
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके RSS में लाना चाहते हैं। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि 4 साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उसे छोड़ देना। आप सिर्फ 4 साल तक ट्रेनिंग और उन्हें स्टाइपेंड देकर उन्हें चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रहे हैं। आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि जो युवा महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ दूसरी जगहों पर विरोध कर रहे हैं, उनकी दिशा को भटकाया जाए।
-
जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह
अग्निपथ योजना और ED द्वारा राहुल गांधी को समन जारी करने के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस ने सत्याग्रह किया। इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
-
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात
आंध्र प्रदेश में अग्निपथ योजना के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा तैनात की गई है। साथ ही कंटीले तार भी लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हैं।
-
भारत बंद पर बोले नोएडा के ADCP रणविजय सिंह
नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास है, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं। हम सभी बार्डर पर तैनात है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में कानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा
-
भारत बंद का ट्रेनों पर पड़ा असर
अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद के आह्वान के बीच कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। ट्रेनें रद्द होने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हैं।
-
नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लगा लंबा जाम
नोएडा में अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में भारत बंद के आह्वान के बीच चिल्ला बार्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।
-
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा ट्रैफिक जाम
अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में भारत बंद के आह्वान के बीच दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।
-
भारत बंद के मद्देनजर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा
भारत बंद आह्वान को मद्देनजर रखते हुए अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। SHO अमोलकदीप ने बताया कि RPF, GRP और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ समन्वय बनाकर हमने प्लान बनाया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना कर पाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना आए।
-
सिलीगुड़ी में पुलिस बल तैनात
अग्निपथ योजना के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान के बीच पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जनजीवन दुरुस्त चल रहा है। हालांकि बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी तैनात की गई है।
-
दिल्ली के मान सिंह रोड पर बढ़ाई गई सुरक्षा
राहुल गांधी को ईडी के समन और अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के मद्देनजर दिल्ली के मान सिंह रोड पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
-
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारत बंद के बीच ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से बचने की हिदायत दी गई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच विशेष व्यवस्था के कारण इन सड़कों पर यातायात की आवाजाही संभव नहीं होगी।
-
सत्याग्रह पर बैठेंगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता अजय माकन ने जानकारी देते हुए बताया कि हम आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह पर बैठेंगे और शाम को 5 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए। इस योजना पर पहले युवाओं और संसद में चर्चा की जानी चाहिए, लेकिन उससे पहले, इसे वापस लिया जाना चाहिए।
-
भारत बंद के चलते झारखंड के सभी स्कूल बंद
अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के मद्देनजर झारखंड में आज सभी स्कूल बंद हैं। उर्सुलाइन कान्वेंट इंटर कालेज स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी ग्रेस ने बताया कि 11वीं कक्षा के लिए जेएसी परीक्षा आज के लिए निर्धारित की गई थी। आज की परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
-
झारखंड में स्कूल बंद
झारखंड में भारत बंद के मद्देनजर सभी स्कूल और कुछ संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि स्कूलों को बंद करने का फैसला भारत बंद को देखते हुए लिया है।
-
पटना के डाक बंगला चौराहे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पटना के डाक बंगला चौराहे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
-
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भारी पुलिस बल तैनात
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के आह्वान के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। DCP नार्थ अनुपम सिंह ने कहा जगह-जगह पुलिस तैनात है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं। युवाओं से आग्रह है कि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दें।
-
केरल में बंद को लेकर अलर्ट
केरल पुलिस ने भारत बंद को लेकर अपनी तैयारी को पुख्ता कर ली है। केरल पुलिस के मुताबिक, 20 जून को उनके सभी जवान ड्यूटी पर होंगे। इस दौरान अगर कोई किसी भी तरह की हिंसा फैलाने की कोशिश करता है तो हम उसे गिरफ्तार करेंगे।
-
हरियाणा में बंद को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था
हरियाणा में बीते दिनों इस आंदोलन को लेकर कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। ऐसे में भारत बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नो हो, इसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है।
-
नोएडा में धारा 144 लागू
नोएडा पुलिस के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 पहले ही लागू है, ऐसे में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा। ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन को लेकर 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
-
भारत बंद को लेकर बिहार में अलर्ट
अग्निपथ के विरोध में भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बंद को किसी राजनीतिक दल ने समर्थन नहीं दिया है, लेकिन संभव है कि कुछ पार्टियों के नेता अचानक सड़कों पर उतर सकते हैं।
-
बिहार के भाजपा कार्यालयों की बढ़ाई सुरक्षा
अग्निपथ योजना को लेकर राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिहार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य के करीब एक दर्जन जिलों के भाजपा कार्यालयों में एसएसबी की तैनाती की गई है।