आज की इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोडिक्कुन्निल सुरेश, के मुरलीधरन, के सी वेणुगोपाल और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन राहुल गांधी के साथ हैं।
इस बीच राहुल गांधी ने आध्यात्मिक नेता, माता अमृतानंदमयी से शुक्रवार रात करुणागपल्ली के पास उनके आश्रम में मुलाकात की थी। उन्होंने फेसबुक पर अमृतानंदमयी के साथ कई तस्वीरें भी साझा कीं हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी राहुल गांधी और अमृतानंदमयी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी का 3,570 किलोमीटर और 150 दिन लंबा पैदल मार्च 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा।
10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए राज्य से होकर गुजरेगी। यात्रा 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होकर 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी। पैदल मार्च 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से गुजरेगा और 28 सितंबर को मलप्पुरम में प्रवेश करेगा।