- BHU Admit Card 2021: BHU एडमिट कार्ड 28 सितंबर 2021 से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए है. UET, PET एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक साइट bhuet.nta.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) एडमिट कार्ड 2021 जल्द ही जारी किए जाने उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) द्वारा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट, यूईटी, पीईटी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
BHU एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा के दिन के लिए बेहद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसमें परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे वेन्यू, टाइम, गाइडलाइन्स आदि होंगी.UET, PET परीक्षा 28 से 30 सितंबर, 2021 और 1 अक्टूबर, 3 और 4 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सभी दिनों में परीक्षा हॉल में अपने एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
BHU एडमिट कार्ड 2021 : महत्वपूर्ण तिथियां
-
- UET, PET एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – जल्द घोषित होने की संभावना
-
- BHU एंट्रेंस एग्जाम – 28 से 30 सितंबर और 1, 3 व 4 अक्टूबर 2021
BHU एडमिट कार्ड 2021 को A4 साइज की शीट पर प्रिंट करके एग्जाम सेंटर तक ले जाना होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद भी इसे सावधानी से रखना चाहिए. एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को चेकिंग उद्देश्यों के लिए एक वैलिड आईडी प्रूफ परीक्षा हॉल में ले जाना होगा.
UET, PET परीक्षा के बारे में जानें
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए यूईटी, पीईटी परीक्षा आयोजित करता है. इनका संचालन और प्रबंधन विश्वविद्यालय की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है. ये परीक्षाएं सीबीटी मोड और पेन और पेपर मोड दोनों में आयोजित की जाती हैं.