- नई दिल्ली, । Tata Sons की पूर्ण स्वामित्व वाली टाटा डिजिटल लिमिटेड (Tata Digital Ltd) ऑनलाइन हेल्थकेयर मार्केटप्लेस 1MG Technologies Ltd में बहुलांश हिस्सेदारी (मेजॉरिटी स्टेक) का अधिग्रहण करेगी। TDL ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। हालांकि, कंपनी इस बात का विवरण नहीं दिया है कि यह डील कितनी राशि में हुई है। इससे कुछ दिन पहले कंपनी ने कहा था कि वह फिटनेस ब्रांड Curefit Healthcare में 75 मिलियन डॉलर (550 करोड़ रुपये के आसपास) का निवेश करेगी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया था कि इस डील के जरिए वह कितनी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
Tata Digital ने कहा है कि 1MG में इंवेस्टमेंट एक डिजिटल इकोसिस्टम के निर्माण के Tata Group के सपने के अनुरूप है।
Tata Digital इस डील को लेकर कहा है ई-फार्मेसी, ई-डायग्नोस्टिक्स और टेली-कंसलटेशन इस इकोसिस्टम के अहम सेग्मेंट में शामिल हैं। साथ ही इसमें बहुत तेज ग्रोथ हो रहा है।
Tata Digital के CEO प्रतीक पाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ”1MG में निवेश से Tata को बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस सुनिश्चित करने, ई-फार्मेसी सेक्टर में अच्छी क्वालिटी के हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ-साथ टेक्नोलॉजी पर आधारित प्लेटफॉर्म के जरिए ई-फार्मेसी और ई-डायग्नोस्टिक्स सेक्टर में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।”