मुंबई: बिग बॉस के घर में वीकेंड के वार के एपिसोड में राहुल और दिशा परमार जबरदस्त हाइलाइट रहे। ये वैलेंटाइंस डे खास तौर पर राहुल और दिशा के लिए काफी स्पेशल रहा, लेकिन इससे पहले सलमान खान ने राहुल की जमकर खिचाई की। सलमान ने राहुल को बोला कि दिशा ने उन्हें छोड़ दिया है, लेकिन राहुल इस बार को मानने से साफ इनकार कर देते हैं। इतने में ही घर में जोरदार बैंड बाजों के साथ दिशा की एंट्री होती है। राहुल दिशा को देखकर काफी इमोशनल हो जाते हैं।
ये एपिसोड राहुल के लवर्स के लिए काफी खास था। फैंस दोनों को साथ में देखकर काफी एक्साइटेड थे। वहीं अब सोमवार का एपिसोड फैंस के लिए और भी एक्साइटिंग होने वाला है। दरअसर कलर्स के द्वारा जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है। कंटेस्टेंट के बीच बढ़ती तकरार को दूर करने के लिए RJ बिग बॉस के घर में एंट्री लेने जा रहे हैं। RJ के आते ही घर का माहौल बदल जाता है।
बिग बॉस सीजन 14 की शुरुआत से ही राहुल और रुबीना के बीच तीखी बहस देखी गई थी। फैंस ने दोनों की लड़ाई और तकरार को हर दिन बढ़ते देखा। वहीं अब सोमवार के एपिसोड के प्रोमो में राहुल और रुबीना की दूरियों को कम होते देखा गया है।
फिलहात तो अब घर में राखी सावंत, निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य,अली गोनी हैं। अगले हफ्ते बिग बॉस का फिनाले हैं। फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साटेड हैं।