नई दिल्ली, । Shiv Thakare Mother Enter In Bigg Boss 16: छोटे पर्दे का विवादित और फैंस का चहेता रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शो के सभी कंटेस्टेंट अक्सर किसी न किसी बात पर एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते हुए नजर आते हैं, इनमें किचन के राशन से लेकर नॉमिनेशन तक, कई अलग-अलग मुद्दे शामिल होते हैं, लेकिन बिग बॉस का ये हफ्ता सबको रुला देने वाला है। बिग बॉस के घर में लंबे समय से कैद सेलेब्स को उनके घरवालों से मिलने का मौका दिया जा रहा है। इस लिस्ट में शिव ठाकरे की आई यानी उनकी मां का नाम भी शामिल है।
निमृत और अर्चना के लिए कही ये बात
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में शिव ठाकरे की मां घर के अंदर आती हुई नजर आ रही हैं। घर में एंट्री करते ही उन्होंने सबसे पहले शिव को गले लगाया और उन्हें खूब दुलार किया। इसके बाद उन्होंने घर के बाकी सदस्यों से भी बात की। इस दौरान उन्होंने निमृत कौर की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद समझदार कहा। वहीं, अर्चना को खूबसूरत, लेकिन कमअक्ल बताया। निमृत और अर्चना के बाद शिव की मां ने अब्दु को भी गले लगाया और कहा कि सर्फ अब्दु के लिए आज वह हिंदी बोलेंगी, लेकिन बीच-बीच में मराठी भी मिक्स हो जाएगी। यहां देखें वीडियो,
फफक कर रो पड़ी फराह खान
बिग बॉस के घर में पहली गेस्ट फराह खान होंगी। वह अपने भाई और फिल्ममेकर साजिद खान से मिलने के लिए घर में एंट्री करेंगी। शो के मेकर्स ने फराह का भी प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वह साजिद खान को देखकर इमोशनल नजर आ रही हैं। बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही फराह ने सबसे पहले साजिद को गले लगाया और फफक कर रो पड़ी। उन्होंने साजिद से कहा कि मां को उन पर बहुत गर्व है। फराह ने शिव, अब्दु और स्टैन से भी मुलाकात की। फराह ने उनसे कहा कि उन्होंने शो में एक भाई भेजा था, लेकिन उन्हें तीन और भाई मिल गए।