Latest News मनोरंजन

Bigg Boss 16 : शो की सबसे पॉपुलर बहु का इस हफ्ते कट जाएगा पत्ता,


नई दिल्ली, । Bigg Boss 16 Elimination: सलमान खान के शो बिग बॉस 16 से बस कुछ घंटों बाद एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है। यानी आने वाले वीकेंड का वार में बिग बॉस के घर से एक और खिलाड़ी बेघर होने वाला है। इस हफ्ते शो से एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में सौंदर्या शर्मा, गौतम विग, शालीन भनोट और टीना दत्ता शामिल हैं। चारों ही शो में अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं, ऐसे में किसी का भी शो बाहर जाना फैंस को खलने वाला हैं।

चौथा एलिमिनेशन होगा चौंकाने वाला

बिग बॉस 16 में अब तक तीन एलिमिनेशन हो चुके हैं और बाहर होने वाले कंटेस्टेंट में सभी फीमेल कंटेस्टेंट शामिल हैं, इनमें सबसे पहले शो से श्रीजिता डे, फिर मान्या सिंह और बीते हफ्ते गौरा नागोरी बिग बॉस से एलिमिनेट हुई हैं। अब घर में चौथा इविक्शन होने वाला है, जो काफी चौंकाने वाला होगा क्योंकि शो से तगड़ी पॉपुलैरिटी रखने वाला कंटेस्टेंट बाहर होगा।

इस कंटेस्टेंट का खत्म होगा सफर

बिग बॉस 16 से जुड़ी अपडेट और ताजा जानकारी शेयर करने वाले फैन पेज द खबरी ने शो में होने वाले एलिमिनेशन से पर्दा उठा दिया है और जानकारी साझा की है कि बिग बॉस 16 से अगला एलिमिनेशन उतरन एक्ट्रेस टीना दत्ता और गौतम विग में से किसी एक का होगा।

टीना दत्ता होंगी बाहर

बिग बॉस 16 के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी शो एक फीमेल कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस 16 से इस हफ्ते टीना दत्ता का पत्ता कट जाएगा। ऐसे में शो में शालीन के लिए बने रहना मुश्किल हो जाएगा और अगर गौतम विग शो से बाहर होते हैं तो सौंदर्या शर्मा के लिए मुश्किल हो जाएगी क्योंकि शो में दोनों बेहद करीब हैं और एक-दूसरे को अब तक मजबूती से सपोर्ट करते आए हैं।