Latest News नयी दिल्ली बंगाल

West Bengal: Corona से कांग्रेस उम्मीदवार Rezaul Haque की मौत


कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ गया है. बंगाल के मुर्शिदाबाद में समशेरगंज विधान सभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रिजाउल हक की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत (Congress Candidate Rezaul Haque Died) हो गई.

गठबंधन के बावजूद इस सीट पर कांग्रेस-लेफ्ट की लड़ाई

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) में लेफ्ट और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन के बावजूद समशेरगंज सीट पर दोनों आमने-सामने थे. लेफ्ट ने समशेरगंज सीट से जहां मोदस्सर हुसैन को टिकट दिया, वहीं कांग्रेस ने रिजाउल हक को चुनावी मैदान में उतारा था.

जान लें कि अभी पश्चिम बंगाल में पांचवे से लेकर आठवें चरण तक के लिए प्रचार-प्रसार चल रहा है. 17 अप्रैल को चुनाव के पांचवे चरण में 45 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

बीते 24 घंटे में बंगाल में आए इतने केस

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना के 5,892 नए केस सामने आए. जबकि 24 संक्रमितों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में बंगाल में 2,297 मरीज ठीक हुए.

हालांकि इलेक्शन कमीशन ने चुनावों के दौरान कोविड नियमों के सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को इस संबंध में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है. इसमें कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर चर्चा हो सकती है. कोलकाता हाई कोर्ट भी कोविड नियमों के पालन को लेकर सख्त है.

बता दें कि 5वे चरण में करीब 1.13 करोड़ वोटर 342 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें मुख्य रूप से सिलीगुड़ी मेयर और लेफ्ट लीडर अशोक भट्टाचार्य, टीएमसी के मंत्री ब्रत्या बसु और बीजेपी के समिक भट्टाचार्य की साख दांव पर है.