Latest News मनोरंजन

Bigg Boss 16 Winner: प्रियंका या शिव? दर्शकों ने इस कंटेस्टेंट को दिया बंपर वोट


नई दिल्ली, । जैसे-जैसे फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा की चर्चा जोरों पर है। कुछ ही दिनों में फैंस को पता चल जाएगा कि शो का असली विजेता कौन बनने वाला है। ऐसा लगता है कि सभी टॉप सात कंटेस्टेंट को फैन क्लब से बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे दो नाम हैं, जिन्हें टॉप कंटेस्टेंट माना जा रहा है।

प्रियंका या शिव?

हाल ही में वीकेंड का वार में एक टास्क हुआ, जिसमें कंटेस्टेंट को घर के राजा, रानी, ​​इक्का और जोकर को चुनना था। प्रियंका और शिव को रानी और राजा का टैग तो मिल गया, लेकिन उनकी निगाहें इक्के पर टिकी थीं। बॉलीवुड लाइफ ने एक पोल करवाया कि लोगों को क्या लगता है कि इस सीजन में घर का इक्का कौन है? इस पर जो नतीजा आया वो चौंकाने वाले हैं। इस कॉम्पिटीशन में प्रियंका और शिव का नाम शामिल था।

 

कौन बने बिग बॉस 16 का विनर

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोल के विजेता के रूप में शिव ठाकरे को चुना। लेकिन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला था। बहुत कम अंतर से शिव ठाकरे ने यह चुनाव जीता है। प्रियंका चाहर चौधरी को जहां 49 फीसदी वोट मिले, वहीं शिव ठाकरे को 51 फीसदी वोट मिले। पोल के नतीजे बताते हैं कि प्रियंका और शिव दोनों ही बहुत लोकप्रिय प्रतियोगी हैं और निश्चित रूप से दोनों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।

12 फरवरी को होगा फिनाले

एक और कंटेस्टेंट है, जो गेम का रुख बदले का दम रखता है और वो हैं- एमसी स्टैन। शो में बिना कुछ किए भी स्टैन 17वें हफ्ते तक टिके हुए हैं और तो और शो में बहुत बार उनका नाम टॉप 1 में आ चुके हैं। स्टैन की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्हें किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। बता दें कि घर में इस वक्त सात सदस्य है, जिसमें प्रियंका, शिव, स्टैन, शालीन, सुम्बुल, अर्चना और निमृत के बीच फिनाले की जंग देखी जा रही है।