नई दिल्ली, : ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं। सलमान खान बारी-बारी सभी घरवालों से मुखातिब होंगे। एक तरफ जहां वो टीना-शालीन के बीच प्यार है या दोस्ती है इस राज से पर्दा उठाएंगे तो दूसरी तरफ प्रियंका और अंकित के बीत भी सुलह कराते नजर आएंगे। सबसे ज्यादा जिसकी बैंड बजेगी वो हैं अर्चना गौतम..
सलमान खान ने लगाई क्लास
बीबी 16 के नए प्रोमो में सलमान खान, अर्चना गौतम को लोगों के कैरेक्टर के बारे में बात करने उनके लुक्स के लिए उन्हें शेमिंग करने के लिए लताड़ लगते हैं। सलमान, सुम्बुल तौकीर के लिए एक स्टैंड लेते हैं और पूछते हैं, ‘अर्चना आप आजकल कुछ ज्यादा ही ऊंचा उड़ रही हैं, जो बातें आपने सुम्बुल के लिए कही थी, वह शक्ल देखकर रानी राजा बनाओ भैया। भारत में हर कोई इस चेहरे को जानता है और इस चेहरे की वजह से कई लोग उसे जानते हैं। तुम अपने आप को क्या समझती हो? तुमने तो शालीन के लिए भी कमेंट कर दिया कि उसका चेहरा कुत्ते जैसा है।’ हालांकि अर्चना आगे इस पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘सर मैंने इसे मजाक में कहा, और कुछ नहीं।’
अर्चना गौतम की लगी फटकार
जैसा कि सलमान खान, अर्चना के साथ शालीन के बारे में बात कर रहे थे, बाद में टोक दिया और खुलासा किया कि वह उस कमेंट के बारे में कुछ कहना चाहेंगे जो अर्चना ने उनसे आगे कहा था। सलमान ने शालीन से रुकने के लिए कहा और उन्हें बोलने नहीं दिया, उन्होंने कहा ‘अभी नहीं शालीन, अभी नहीं मैंने कहा…, मैंने कहा अभी नहीं!’।
शालीन को भी नहीं बख्शा
आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि सलमान खान कंटेस्टेंट से अगले प्रतियोगी को नॉमिनेट करने के लिए कहेंगे जिसे वे आज के एपिसोड में शो से बाहर देखना चाहते हैं। सुम्बुल और अर्चना इस टास्क में शालीन का नाम लेंगे क्योंकि वे चाहते हैं कि वह शो से बाहर हो जाए।