नई दिल्ली, । Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में आए दिन किसी न किसी बात पर कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और बहसबाजी देखने को मिलती है। कभी किचन के काम को लेकर लड़ाई होती है, तो कभी नॉमिनशन को लेकर। बात इतनी बिगड़ जाती है कि कंटेस्टेंट्स अपनी बोली तक का ध्यान नहीं देते। अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर घरवालों के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिलेगी। एक वक्त था जब प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। बिग बॉस शो में दोनों को अच्छी बॉन्डिंग के लिए कभी सराहना भी मिली थी। लेकिन अर्चना के दोबारा वापस आने के बाद दोनों के बीच की इक्वेशन पूरी तरह से बदलती नजर आ रही है।
अर्चना ने प्रियंका को कहे अपशब्द
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में अर्चना और प्रियंका के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है। किसी बात पर अर्चना, प्रियंका पर चिल्लाती हैं, जिस पर प्रियंका भी उन्हें पलट कर जवाब देती हैं। अर्चना गुस्से में प्रियंका से कहती हैं ‘टॉक टू माय लेग्स।’ इतना सुनते ही वहां बैठी मित्र मंडली हंसने लगती है। प्रियंका और अर्चना की इस लड़ाई को पूरा घर देखता है। दोनों की लड़ाई की मौजूदगी के वक्त साजिद खान, निमृत कौर अहलूवालिया, श्रीजिता डे, विकास मनकतला, एमसी स्टैन और अंकिता गुप्ता मौजूद रहते हैं। इस लड़ाई में निमृत, अब्दू और एमसी स्टैन ने खूब ठहाके लगाए।
अब्दू ने लिए खूब मजे
दरअसल, अर्चना बाकी कंटेस्टेंट्स श्रीजिता डे और विशाल मनकतला के साथ पूल के पास वाले बेड के पास बैठी थीं। तभी प्रियंका को देख कहती हैं- मैं तेरे जैसी लड़की को सही कर सकती हूं। इस पर प्रियंका कहती हैं- कर ना मेरे जैसी लड़की को सही। प्रियंका उठ कर अर्चना के पास जाती हैं। यह देख पहले से ही तिलमिलाईं अर्चना उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहती हैं। जब इतने में भी प्रियंका नहीं मानतीं, तो अर्चना कहती हैं ‘टॉक टू माय लेग्स।’दोनों की इस लड़ाई का कई लोग मजा लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मजे अब्दू लेते दिखाई देते हैं। वह इत्मिनान से बैठ कर इस पूरी लड़ाई का आनंद लेते हैं और कहते हैं- ‘यह किस्सा तो बहुत दिलचस्प है।’