Latest News खेल

IPL 2022: विराट कोहली के लिए खास है चेन्नई के खिलाफ मैच,


नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 22वें मैच में जब बैंगलोर की टीम चेन्नई के सामने डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेगी तो टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक रिकार्ड को अपने नाम करने का मौका होगा जिसके बाद वे ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। दरअसल विराट कोहली यदि चेन्नई के खिलाफ मैच में 53 रन बना लेते हैं तो चेन्नई के खिलाफ उनका 1000 रन पूरा हो जाएगा। ऐसा करने के बाद वे दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम आइपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने का रिकार्ड हो।

इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं। वर्तमान में कोहली के नाम चेन्नई के खिलाफ 948 रन हैं। उन्होंने 27 इनिंग्स में 127.25 की स्ट्राइक रेट से ये रन हासिल किए हैं। किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वे तीसरे बल्लेबाज हो जाएंग। उनसे पहले रोहित शर्मा के नाम 1018 रन कोलकाता के खिलाफ है जबकि डेविड वार्नर के नाम 976 रन हैं जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 25 इनिंग्स में ये उपलब्धि हासिल की है।