Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

2030 तक कपड़ा उद्योग होगा 100 अरब डॉलर का : पीयूष गोयल


नई दिल्‍ली, । कपड़ा उद्योग की ग्रोथ काफी शानदार है। सरकार इस इंडस्‍ट्री का निर्यात 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने की कोशिश क। केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि UAE और ऑस्‍ट्रेलिया में कोई ड्यूटी न लगने से सेक्‍टर को और बूस्‍ट मिलेगा। साथ ही निर्यात बढ़ेगा। बता दें कि भारत ने दोनों देशों से कारोबारी समझौता किया है। इसके अलावा भारत यूरोपीय यूनियन (European Union), कनाडा (Canada), ब्रिटेन (Britain) और Gulf Cooperation Council (GCC) के दूसरे सदस्‍य देशों में भी निर्यात को ड्यूटी फ्री करने की कोशिश कर रहा है।

भारत दूसरे देशों के साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौता करना चाहता है

गोयल ने एक कार्यक्रम कें कहा कि भारत इन देशों के साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौता करना चाहता है। बीते कारोबारी साल में कपड़ा उद्योग 43 अरब डॉलर का था जबकि इससे पहले यह 33 अरब डॉलर का रहा था। गोयल ने कहा कि कपड़ा उद्योग बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और हम 2030 तक निर्यात को 100 अरब डॉलर तक ले जाएंगे। इसे पाने के लिए देश हर तरह का प्रयास करेगा।