Latest News मनोरंजन

Bigg Boss14 फेम राहुल वैद्य इस दिन रचाएंगे दिशा परमार संग शादी,


मुंबई। बिग बॉस 14 के रनर अप राहुल वैद्य शो से बाहर आने के बाद भी जबरदस्त चर्चाओं में बने हुए हैं। सिंगर इन दिनों अपनी लव लाइफ और शादी की खबरों को लेकर आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बन रहे हैं। राहुल वैद्य ने बिग बॉस के घर में ही अपनी लेडी लव दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था और दिशा ने भी बिग बॉस 14 के घर पर बतौर गेस्ट आकर शादी के लिए हामी भरी थी। वहीं, अब ये कपल अपनी शादी की डेट की खबरों को लेकर एक बार फिर लाइमलाइट में आ गया है।

राहुल वैद्य और दिशा परमार को लेकर अब फैंस के दिल में यही सवाल उठ रहा है कि ये कपल कब और कहां शादी करेगा? जिसका खुलासा भी अब हो चुका है। राहुल वैद्य ने हाल ही में एक टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो अगले तीन से चार महीनों में दिशा परमार से शादी कर लेंगे। हालांकि शादी की डेट अभी फाइनल नहीं हुई हैं। लेकिन वो और उनका परिवार जल्द से जल्द इस शादी को पूरा करना चाहता है। साथ ही राहुल भी दिशा को अपनी दुल्हनियां के रूप में देखने के लिए बेहद बेकरार हैं।

राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के घर में तकरीबन 5 महीने बिताने के बाद हाल ही में गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्राइवेट जेट से लेकर वेकेशन पर पहुंचे थें। राहुल ने एक बेहतरीन पिक्चर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी और कैप्शन में लिखा था,’चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में, कुछ दिनों के लिए मुंबई से दूर अपनी क्यूटी क्वीन दिशा के संग।’ इसके बाद कपल का क्रिकेट वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।