Latest News आगरा उत्तर प्रदेश

ताजमहल को बम से उड़ाने की अफवाह, पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले को किया गिरफ्तार


आगरा में स्थित ताजमहल परिसर को बम की जानकारी के बाद गुरुवार को अचानक खाली कराया गया। हालांकि बम होने की बात अफवाह निकली। पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया। बम रखने की कॉल आते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया था।

बम की सूचना के बाद सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्हें पूरे परिसर में तलाशी ली गई, हालांकि किसी तरह कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। तलाशी के बाद ताजमहल को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। तकरीबन 1 घंटे तक ताजमहल में तलाशी की गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज किसी ने सूचना दी कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जाएगा, आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ सदर की अगुवाई में टीम के साथ ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली गई।

उन्होंने कि बम की खबर झूठी निकली है, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। फिरोजाबाद से एक शख्स ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थी, आरोपी पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है। बम रखने की सूचना व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी थी।