Latest News पटना बिहार

Bihar:’दारू बेचने के लिए बाइक दो नहीं तो’, बदमाशों का दुस्साहस; RJD विधायक के बेटे से ही मांग डाली रंगदारी


खगड़िया। खगड़िया के अलौली सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक रामवृक्ष सदा के पुत्र रामनंदन कुमार से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अलौली प्रखंड के भिखारी घाट गांव के निर्भय कुमार समेत अज्ञात को आरोपित किया गया है।

 

अलौली थाना में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि, बदमाशों ने विधायक पुत्र से कहा कि अपना बाइक दारू बेचने के लिए दो नहीं तो पांच लाख रुपए रंगदारी देना होगा। अलौली थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।