News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar : आज बिहार को खुश कर देंगे पीएम मोदी, बेतिया से भरेंगे हुंकार; निशाने पर होगा लालू परिवार


बेतिया। : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 06 मार्च को बेतिया में आयोजित कार्यक्रम का शेड्यूल तय हो चुका है। कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में रात्रि विश्राम और वहां 06 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में  शामिल होने के बाद हवाई जहाज से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकाप्टर से बेतिया आएंगे।

कुशीनगर में रात में हवाई जहाज की उड़ान की सुविधा नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री बेतिया में कार्यक्रम के बाद हेलीकाप्टर से गोरखपुर पहुंचेंगे। फिर गोरखपुर से वे हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

एसपीजी की सुरक्षा घेरे में बेतिया हवाई अड्डा मैदान

PM Modi Security: पीएम नरेंद्र मोदी की बेतिया हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जनसभा को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मैदान को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सकेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

पारा मिलिट्री की छह कंपनिया, सात आईपीएस, 60 डीएसपी, 150 इंस्पेक्टर, दो हजार से अधिक दारोगा, जमदार एवं सिपाही की तैनाती सभा स्थल के आसपास है। जर्मन स्टेट हैंगर में दो लाख लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गयी है। सभा स्थल पर एसपीजी के अधिकारी, वायु सेना के अधिकारी, बेतिया के डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मुस्तैद हैं। पीएम के आगमन को ले पांच हेलिपैड बनाए गए हैं।तीन पर पीएम का हेलिकाप्टर और एक- एक पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर उतरेगा।

बिहार को आज क्या क्या मिलेगा?

1.प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में लगभग 12,800 करोड़ रुपये की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं रेल,सड़क, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से संबंधित हैं। वह बेतिया के हवाईअड्डा मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

2.पीएम मोदी 109 किमी लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन, इंडियन ऑयल के बड़े बॉटलिंग और स्टोरेज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे जिसका रणनीतिक महत्व है। यह पाइपलाइन बिहार और पड़ोसी देश नेपाल में स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन तक पहुंच प्रदान करेगी। मोतिहारी में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल भी मोतिहारी प्लांट से जुड़े बाजारों में आपूर्ति श्रृंखला को सुचारू बनाने में मदद करेगा।

3.प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना और सुगौली और लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

4.पीएम मोदी एनएच-28ए के पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड की दो लेन और एनएच-104 के शिवहर-सीतामढ़ी-खंड की दो लेन सहित सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पटना में दीघा-सोनेपुर रेल-सह-सड़क पुल जेपी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर छह लेन केबल ब्रिज की आधारशिला रखेंगे।

5. प्रधानमंत्री विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां तक ​​62 किमी रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और नरकटियागंज-गौनाहा आमान परिवर्तन का उद्घाटन करेंगे।

6.प्रधानमंत्री 96 किमी लंबी गोरखपुर कैंट-वाल्मीकि नगर रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण और बेतिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी के बीच दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

बैनर पोस्टर से पटा शहर

पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरा शहर बैनर पोस्टर से पट गया है। शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े होल्डिंग, बैनर-पोस्टर और भाजपा के झंडे लगाए गए हैं। कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोग अभी से ही कार्यक्रम में आने और पीएम की एक झलक देखने की तैयारी में है। उत्साही युवा और महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होने की योजना बनाने लगी है।