Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar : डीईओ कार्यालय में हवन-पूजन होने की भनक लगी तो बिफर पड़े शिक्षा मंत्री


जहानाबाद। जिला शिक्षा कार्यालय में योगदान के समय जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनीता सुमन के द्वारा कार्यालय परिसर में हवन-पूजन किये जाने पर बिहार की राजनीति फिर से गरमा गई है। शनिवार को जहानाबाद दौरे पर आए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने इस पर जांच कर कार्रवाई करने के बाद कह दी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर शुक्रवार को सुनीता सुमन ने योगदान दिया था। इनसे पहले इस पद पर रोशन आरा काबिज थीं। करीब दो साल तक यहां सेवा देने के बाद 30 नवंबर को वह सेवानिवृत हुई। सेवानिवृत्ति के बाद सुनीता सुमन ने योगदान दिया।

पटना मुख्यालय से प्रतिनियुक्ति पर भेजी गईं है सुनीता सुमन

सुनीता सुमन को पटना मुख्यालय से यहां प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। शुक्रवार को योगदान के बाद उन्होंने कार्यालय परिसर में हवन-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके लिए पंडित बुलाए गए। माइक और साउंड बॉक्स का इंतजाम किया गया।

पूजन सामग्री के साथ प्रसाद के लिए फल और मिठाइयां मंगाई गई। वैदिक मंत्रोचार के बीच दोपहर में हवन-पूजन शुरू हुआ, जिसमें जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूल संचालक शामिल हुए।

स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे शिक्षा मंत्री

डेढ़ से दो घंटे तक चले हवन-पूजन कार्यक्रम के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अपनी कुर्सी पर काबिज हुई। आगंतुकों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। शनिवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद जिला मुख्यालय समेत घोसी व हुलासगंज प्रखंड में नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

इस दौरान जब मंत्री को इस बात की भनक लगी तो वे बिफर पड़े। प्रेस वार्ता में उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। यह सब यहां नहीं कतई चलेगा।