Latest News पटना बिहार राष्ट्रीय लखनऊ

Bihar : बाहुबली अनंत सिंह की विधायकी खत्म, तेजस्वी यादव के नंबर गेम को लगा बड़ा झटका


पटना, । : बिहार के बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) की विधायकी अब खत्म हो चुकी है। अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता उनके घर से एके 47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में एमपी/ एमएलए कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा दिए जाने के कारण समाप्‍त हुई है। बिहार विधानसभा ने उनकी विधायकी समाप्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। अनंत सिंह की विधायकी खत्म होने से राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नंबर गेम को बड़ा झटका लगा है। अब आरजेडी विधायकों की संख्या 79 हो गई है।

पैतृक घर पर बरामद हुआ था एके-47 और हैंड ग्रेनेड

गौरतलब है कि बाढ़, मोकामा, बेलछी, हाथीदह, पंडारक, एनटीपीसी थानों की पुलिस सहित विशेष टीम ने 16 अगस्त, 2019 को विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित घर में रेड किया था। पुलिस टीम ने लगभग 30 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की। इस दौरान टीम को घर से प्रतिबंधित हथियार एके-47, 7.62 एमएम की 26 गोलियां और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किये गए थे। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने 13 लोगों की गवाही करवायी थी। जबकि, बचाव पक्ष से 34  गवाह पेश किए गए थे। इस मामले में अनंत सिंह को कोर्ट ने दोषी पाया था। कोर्ट ने उन्‍हें 10 साला की सजा सुनाई थी।