, पटना। शिक्षकों के स्थानांतरण नीति पर सरकार ने फिलहाल रोक लगा दी है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षा विभाग के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।
बिहार सरकार ने शिक्षकों के स्थानांतरण नीति पर फिलहाल रोक लगा दी है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सक्षमता परीक्षा के पांचवें चरण के पूरा होने के बाद ही स्थानांतरण नीति पर विचार किया जाएगा। इस निर्णय से उन शिक्षकों को राहत मिलेगी जो सक्षमता परीक्षा देने वाले हैं। अब वे उसी विद्यालय में अपना योगदान देंगे जहां वे काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा का पांचवे चरण समाप्त होने के बाद स्थानांतरण नीति पर विचार किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर नीति को संशोधित भी किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं व उनके संगठनों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बाद सरकार ने स्थानांतरण नीति पर फिलहाल रोक लगायी है।