पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी। जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। उनसे जब यह पूछा गया कि एआइएमआइएम ने भी कुढ़नी से अपना प्रत्याशी दिया है। चुनाव पर इसका क्या असर पड़ेगा? इस प्रश्न के जबाव में उन्होंने यह कहा कि जनता को यह पता है कि कौन किसकी बी टीम के रूप में मैदान में है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी नेताओं का कुढ़नी में चुनाव प्रचार को ले कार्यक्रम बन रहा।
पीयू चुनाव के रिजल्ट के हवाले बीजेपी को घेरा
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को यह पता चल गया होगा कि नौजवान किसके साथ हैं। एक को छोड़ पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए। वहीं जदयू से जुड़े उम्मीदवारों की जीत यह दिखाती है कि विद्यार्थियों के बीच किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकप्रिय हैं। दरअसल, महागठबंधन की सरकार में रोजगार सृजन हो रहा। सरकार नौजवानों के प्रति संवेदनशील है। वहीं केंद्र की सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार दिए जाने का जो वादा किया था, वह जुमला साबित हुआ। आज स्थिति यह है कि देश में बेरोजगारी एवं मंहगाई ज्वलंत मुद्दा है, पर इस पर कोई बात नहीं करना चाहता। केंद्र सरकार रोजगार सृजन की दिशा मे कोई कार्रवाई नहीं कर रही। निजीकरण पर जोर है।
संजय जायसवाल और सुशील मोदी में चल रही प्रतियोगिता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा महागठबंधन की सरकार पर की गई टिप्पणी के बारे में जब जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि वह उनकी बातों पर कुछ नहीं कहेंगे। दरअसल, संजय जायसवाल व सुशील मोदी में इस बात को लेकर प्रतियोगिता है कि कौन अधिक बयान देता है। वे लोग बेमतलब की बात करते रहते हैं।