Latest News पटना बिहार

Bihar Lockdown: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त, बेवजह घूमने वालों पर लग रहा जुर्माना


  • DSP सचिवालय ने बताया, ”लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम लोग हर हालत में लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. जो लोग बेवजह घूम रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.”

पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. सख्ती से लॉकडाउन का पालन हो इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है. बिना काम के लोगों को आवाजाही की छूट नहीं दी जा रही है. साथ ही वेवजह घूमने वालों पर लगाम कसी जा रही है.

बिहार की राजधानी पटना में भी लॉकडाउन जारी है. इस बीच DSP सचिवालय ने बताया, ”लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम लोग हर हालत में लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं.  लोग बेवजह घूम रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.”

राज्य में रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत दर्ज किया गया

बता दें कि बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. राज्य में मंगलवार को 14,794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 105 संक्रमितों की मौत हो गई है. सोमवार को राज्य में 11,407 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 82 संक्रमितों की मौत हुई थी. राज्य में मंगलवार को मिले संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 2,681 नए कोरोना संक्रमित मिले. पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले. औरंगाबाद में 534, गया में 767, जमुई में 538, वैशाली में 637, नालंदा में 618 और पश्चिमी चंपारण में 516 नए संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 94,891 नमूनों की कोरोना जांच की गई.