News TOP STORIES पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar MLC Chunav Result : सहरसा में बीजेपी-आरजेडी में कांटे की टक्‍कर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, वैशाली, गाेपालगंज व समस्‍तीपुर से एनडीए की जीत


पटना, ।  बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों के चुनाव की मतगणना (Counting) गुरुवार की सुबह आठ बजे से जारी है। अभी तक की बात करें तो मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, वैशाली, गाेपालगंज व समस्‍तीपुर से एनडीए तो सिवान में आरजेडी की जीत हो चुकी है। पटना व पश्चिम चंपारण में आरजेडी आगे है। इसके पहले सोमवार को वोट पड़े थे। इस चुनाव में मतदान व मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से बिल्कुल अलग होती हैं। अन्य चुनावों में मतदाता किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद के इस चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प रहता है। वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है।

Bihar MLC Election Result 2022 LIVE Updates:

  • एनडीए के खाते में गई भोजपुर-बक्‍सर सीट

    भोजपुर-बक्‍सर सीट पर प्रथम वरीयता के मतों के आधार पर एनडीए के राधाचरण साह चुनाव जीते। उधर, गया-जहानाबाद-अरवल सीट पर प्रथम वरीयता की मतगणना पूरी हो गई है। प्रथम वरीयता की मतगणना के बाद आरजेडी प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव जेडीयू की मनोरमा देवी से 400 मतों से आगे चल रहे हैं। बेगूसराय में प्रथम वरीयता के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार आगे चल रहे हैं।

  • Bihar MLC Election Result 2022:अभी तक के प्रमुख चुनाव परिणाम, एक नजर

    अभी तक के चुनाव परिणामों पर नजर डाले तो जेडीयू के दिनेश प्रसाद सिंह (मुजफ्फरपुर), रीना यादव (नालंदा) तथा बीजेपी के तरूण कुमार (समस्‍तीपुर), डा. दिलीप जायसवाल (पूर्णिया), संतोष कुमार (कैमूर), दिलीप कुमार सिंह (औरंगााबाद) की जीत हो चुकी है। मुंगेर से आरजेडी के अजय सिंह की भी जीत हुई है। कुछ अन्‍य प्रत्‍याशी भी जीत चुके हैं।

  • मुंगेर में आरजेडी तो कैमूर में बीजेपी की जीत

    मतगणना जारी है। मुंगेर में आरजेडी प्रत्‍याशी अजय सिंह की जीत हो गई है। उधर, कैमूर में संतोष कुमार की जीत हुई है।

  • मुंगेर में आरजेडी की जीत तय

    मुंगेर से आरजेडी प्रत्याशी की जीत लगभग तय। हालांकि, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। वहां जेडीयू प्रत्याशी मतगणना केंद्र से बाहर निकल गए हैं।

  • पटना में जेडीयू प्रत्याशी वाल्‍मीकि सिंह मतगणना केंद्र से निकले

    पटना में जेडीयू प्रत्याशी वाल्‍मीकि सिंह मतगणना केंद्र से निकल गए। प्रथम वरीयता में आरजेडी के कार्तिक कुमार को 1846, निर्दलीय कर्मवीर यादव को 1671 वोट मिले हैं। आरजेडी के कार्तिक कुमार की निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 175 वोटों से बढ़त। पटना स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के लिए 5275  वोटों में 5216 वोट डाले गए। इनमें 270 वोट रद कर दिए गए। कुल वैध वोट 4946 मिले हैं।

  • पटना में आरजेडी उम्‍मीदवार को बढ़त

     

    पटना में विधान परिषद सदस्य पद के लिए आरजेडी उम्मीदवार कार्तिक कुमार की निर्णायक बढ़त।  पटना में जेडीयू के वाल्‍मीकि सिंह की हार तय लग रही है।

     


  • सिवान में अभी तक आगे चल रहा आरजेडी

     

    सिवान  में प्रथम वरीयता के वोट मे आरजेड़ी के विनोद जायसवाल को 1693, निर्दलीय रईस खान को 1250 तथा बीजेपी के मनोज सिंह को 1093 वोट मिले हैं। यहां द्वितीय वरीयता के वोट से एक बजे तक अंतिम फैसला हो सकता है।

  • पूर्वी चंपारण में निवर्तमान एमएलसी बबलू गुप्‍ता पीछे

     

    पूर्वी चंपारण में मतगणना के दौरान प्रथम वरीयता के अनुसार बबलू देव को 1824,  महेश्वर सिंह को 2001 एवं बबलू गुप्ता को 1789 मत मिले हैं। निवर्तमान एमएलसी बीजेपी के बबलू गुप्‍ता पीछे चल रहे हैं।

  • सीतामढ़ी में जेडीयू उम्मीदवार रेखा कुमारी आगे

     

    पूर्णिया में बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल 6955 वोट लेकर भारी मतों से विजयी हुए हैं। सीतामढ़ी में पहले राउंड में जेडीयू की उम्मीदवार रेखा कुमारी को 2316 एवं आरजेडी के शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर को 2252 मत मिले हैं। रेखा कुमारी फिलहाल 62 वोटों से आगे चल रही हैं।

  • पश्चिम चंपारण में प्रथम वरीयता की गिनती में आरजेडी आगे

     

    पश्चिम चंपारण में प्रथम वरीयता के प्रथम चक्र की गिनती में आरजेडी प्रत्याशी ई. सौरभ कुमार आगे हैं। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अफाक अहमद तथा तीसरे स्थान पर निवर्तमान पार्षद जेडीयू के राजेश राम हैं। अब द्वितीय वरीयता की गिनती शुरु हुई है।

  • विधान परिषद नतीजे में एनडीए को बढ़त —

     

    विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। प्रारंभिक रुझान के मुताबिक बीजेपी-जेडीयू को बढ़त मिलती दिख रही है। अधिकतर सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। औरंगाबाद, गोपालगंज, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर से बीजेपी और मुजफ्फरपुर से जेडीयू प्रत्याशी को जीत मिल चुकी है। वैशाली से पशुपति पारस की पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है।

  • आरजेडी प्रत्‍याशी ने अपने विधायक पर लगाया भितरघात का आरोप

     

    वैशाली में आरजेडी प्रत्‍याशी सुबोध राय ने अपनी हार के बाद अपनी ही पार्टी के विधायक मुकेश रौशन पर भितरघात का आरोप लगाया है। मुकेश रौशन महुआ के आरजेडी विधायक हैं।

  • वैशाली से एनडीए प्रत्याशी भूषण राय की जीत

     

    वैशाली से एनडीए प्रत्याशी भूषण राय ने आरलेडी प्रत्याशी सुबोध राय को दी मात। करीब 600 मतों के अंतर से जीते भूषण राय।

     


  • समस्तीपुर से बीजेपी के तरुण कुमार विजयी

     

    समस्तीपुर से बीजेपी के डॉ. तरुण कुमार चुनाव जीत गए हैं। एकतरफा मुकाबले में उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी रोमा भारती को हराया। शेष छह उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। तरुण कुमार की यह पहली जीत है। उन्हें 3299 वोट मिले। निकटतम प्रतिद्वंद्वी रोमा भारती को 1791 वोट मिले।

     


  • औरंगाबाद व नालंदा में एनडीए आगे

     

    विधान परिषद चुनाव की मतगणना में औरंगाबाद में बीजेपी के दिलीप कुमार सिंह आगे हैं। आरजेडी के अनुज कुमार सिंह पीछे हैं। अभी जीत की घोषणा बाकी है। नालंदा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार रीना यादव सभी प्रत्याशियों से आगे हैं।

     


  • पश्चिम चंपारण व नवादा में आरजेडी आगे

     

    पश्चिम चंपारण में आरजेडी के सौरव कुमार आगे चल रहे हैं। वे तीन सौ वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां दूसरे स्‍थान पर कांग्रेस तो जेडीयू तीसरे स्‍थान पर है। नवादा में अशोक यादव आगे चल रहे हैं। नवादा में जेडीयू के सलमान रागीब हैं।

     


  • हाजीपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामा

     

    हाजीपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामा हुआ है। वहां सीधी लकीर नहीं खींचे जाने पर वोट को एक पक्ष वैध तो दूसरा पक्ष अवैध बता रहा था। इसी को लेकर हंगामा हुआ। अब स्थिति शांत है।

     


  • पूर्णिया में बीजेपी के डा. दिलीप जायसवाल आगे

     

    पूर्णिया के मतगणना केंद्र पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार डा. दिलीप जायसवाल मौजूद हैं। प्रथम राउंड की गिनती के बाद वे आगे चल रहे हैं।

     


  • गोपालगंज से एक वोट से आगे चल रही बीजेपी

     

    गोपालगंज से बीजेपी आगे चल रही है। प्रथम वरीयता में हथुआ प्रखंड से बीजेपी प्रत्याशी एक वोट से आगे। बीजेपी को 122 वोट, आरजेडी को 121 वोट मिले हैं। एक वोट निर्दलीय को मिला है।

     


  • रोहतास-कैमूर से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह आगे

     

    रोहतास-कैमूर से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। छपरा से सच्चिदानंद राय पर सबकी नजरें टिकी हैं।

     


  • Bihar MLC Election Result: मुजफ्फरपुर से जेडीयू के दिनेश सिंह की जीत

     

    मुजफ्फरपुर से जेडीयू के दिनेश सिंह की जीत हो गई है। दिनेश सिंह ने आरजेडी के शंभू सिंह को हरा दिया है। हालांकि, इसकी औपचारिक रूप से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

     


  • कटिहार में कांग्रेस को प्रारंभिक बढ़त!

     

    कटिहार में मतगणना जारी। बताया जा रहा है कि वहां कांग्रेस प्रत्‍याशी को प्रारंभिक बढ़त मिली है। कटिहार में आरजेडी व बीजेपी दोनों की पकड़ बताई जा रही है।

     


  • मुजफ्फरपुर व गाेपालगंज में एनडीए आगे

     

    मुजफ्फरपुर में जेडीयू प्रत्‍याशी दिनेश सिंह आगे चल रहे हैं। उधर, गाेपालगंज में बीजेपी प्रत्‍याशी राजीव कुमार आगे चल रहे हैं। कुछ ही देर में नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।

     


  • Bihar MLC Result Update: हाजीपुर में धारा 144 लागू

     

    वैशाली जिला मुख्‍यालय हाजीपुर के जीए इंटर कालेज मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहां सौ मीटर के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

     


  • गाेपालगंज से आया पहला रूझान

     

    गाेपालगंज से आया पहला रूझान। वहां बीजेपी आगे चल रही है। मुजफ्फरपुर में भी थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे।

     


  • जहानाबाद-अरवल में मनोरमा देवी व कुमार नागेंद्र में मुकाबला

     

    जहानाबाद व अरवल जिले में हुए एमएलसी चुनाव के मतदान के बाद आज गया के जगजीवन कॉलेज केंद्र पर मतगणना कराई जा रही है। यहां जेडीयू की मनोरमा देवी व आरजेडी के कुमार नागेंद्र के बीच मुकाबला है। वैसे, पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आज शाम तक रिजल्ट आने की उम्मीद है।

     


  • मधुबनी में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही मतगणना

     

    मधुबनी में स्थानीय प्राधिकार कोटे से हुए विधान परिषद चुनाव में किस उम्मीदवार के सिर सजेगा ताज, इसका फैसला आज होना है। जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में गुरुवार की सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। कुल छह उम्मीदवार राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें तीन दलीय एवं तीन निर्दलीय हैं। दलीय उम्मीदवारों में एनडीए की ओर से जेडीयू के बिनोद कुमार सिंह, महागठबंधन की ओर से आरजेडी के मेराज आलम व कांग्रेस के उम्मीदवार सुबोध मंडल शामिल हैं। जबकि, निर्दलीय उम्मीदवारों में झंझारपुर के पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव, निवर्तमान विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ व कमल कुमार भंडारी शामिल हैं।

     


  • मुजफ्फरपुर में दो घंटे में आने लगेंगे रूझान

     

    मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा में विधान परिषद चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। दो घंटे में रूझान आने लगेंगे। यहां छह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। मुख्‍य मुकाबला जेडीयू के दिनेश प्रसाद सिंह और आरजेडी के के शंभू कुमार में है।
    इसके अलावा कांग्रेस से अजय कुमार यादव हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में ब्रजबिहारी, शंभू सिंह और दिनेश प्रसाद सिंह शामिल हैं। दिनेश प्रसाद सिंह यहां से लगातार तीन बार विधान पार्षद रह चुके हैं।

     


  • भोजपुर-बक्सर सीट के लिए बनाए जा रहे बैलेट पेपर के बंडल

     

    आरा स्थित मतगणना केंद्र पर भोजपुर-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना शुरू हो गई है। यहां केवल दो उम्मीदवार जनता दल यूनाइटेड के पूर्व एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी और राष्‍ट्रीय जनता दल के अनिल सम्राट हैं। यहां करीब 5900 वोटों की गिनती की जानी है। यहां अभी 50-50 बैलेट पेपर के बंडल बनाए जा रहे हैं। यहां सबसे पहले परिणाम आने की संभावना है।

     


  • मुंगेर में अब शुरू होने जा रही वोटों की गिनती

     

    मुंगेर में मतगणना में कुछ विलंब हुआ है। वहां वोटों की गिनती अब शुरू होने जा रही है। मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने एडीएम डा. विद्यानंद सिंह पहुंचे हैं।

     


  • समस्‍तीपुर में आठ प्रत्याशियाें की किस्मत का फैसला

     

    समस्तीपुर में मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। केवल प्राधिकार पत्र वाले ही अंदर जा सकते हैं। बहादुरपुर कन्हैया चौक से लेकर जितवारपुर चांदनी चौक तक आमलोगों के लिए आवागमन पूरी तरह बंद है। वहां केवल पदाधिकारियों, चुनाव कर्मियों एवं मीडया वालों को ही जाने की इजाजत है। करीब पांच स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। समस्तीपुर कॉलेज के मुख्य गेट के अंदर भी दो गेट बनाए गए हैं, जहां जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। यहां आठ प्रत्याशियाें की किस्मत का फैसला
    हो रहा है।

     


  • पूर्वी चंपारण में त्रिकोणीय मुकाबला

     

    मोतिहारी के एमएस कॉलेज परीक्षा भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू। चुुनाव प्रेक्षक मयंक वरवड़े एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मतगणना केंद्र पर पहुंच गए हैं। पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार चुनाव मैदान में  सात प्रत्याशी हैं। उनमें मुख्य मुकाबला तीन प्रत्याशियों के बीच है। निवर्तमान एमएलसी व एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक महेश्वर सिह व आरजेडी प्रत्याशी व पूर्व विधायक राजेश  रौशन उर्फ  बबलू देव में  कांटे की टक्कर है।

     


  • सासाराम में रोहतास-कैमूर सीट की मतगणना शुरू

     

    सासाराम के श्री शंकर इंटर कॉलेज तकिया में रोहतास-कैमूर स्थानीय प्राधिकार चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। इन टेबलों पर कुल 56 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां चुनाव में नौ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों जिलों के 30 मतदान केंद्रों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी।

     


  • मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था

     

    मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतगणना कर्मियों को सुबह सात बजे एंट्री दी गई। गिनती के लिए सभी जगह 14 टेबल लगाए गए हैं। केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक डटे हुए हैं।

     


  • एमएलसी की 24 सीटों के लिए मतगणना शुरू

     

    बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर साेमवार को हुए चुनाव की मतगणना आठ बजे शुरू हो चुकी है। सबसे पहले भोजपुर-बक्‍सर निर्वाचन क्षेत्र से परिणाम की उम्‍मीद की जा रही है, क्‍योंकि वहां केवल दो प्रत्‍याशी ही मैदान में हैं।

     


  • केंद्रों के बाहर बढ़ रही प्रत्‍याशियों के समर्थकों की भीड़

     

    ठीक आठ बजे शुरू हो जाएगी मतगणना। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

     


  • महागठबंधन की 23 सीटों में 22 पर आरजेडी

     

    चुनाव में महागठबंधन में 23 सीटों पर राष्‍ट्रीय जनता दल तो एक सीट पर भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी मैदान में है। महागठबंधन से अलग हो चुकी कांग्रेस आठ सीटों पर मैदान में है। मुकेश सहनी की विकासशील इनसान पार्टी सात और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आरएलजेपी एक सीट पर मैदान में है।

     


  • एनडीए व महागठबंधन की प्रतिष्‍ठा दांव पर

     

    चुनाव में 187 प्रत्याशी हैं। सर्वाधिक 14 प्रत्‍याशी सहरसा-मधेपुरा-सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से हैं। सबसे कम केवल दो प्रत्‍याशी भोजपुर-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से हैं। इस चुनाव में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन व महागठबंधन की प्रतिष्‍ठा दांव पर है।

     


  • सबसे पहले आ सकता है आरा-बक्सर का परिणाम

     

    मतगणना में सबसे पहले आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम आने की उम्मीद की जा रही है। कारण यी कि इस सीट पर केवल दो उम्‍मीदवार मैदान में हैं। यहां वोटों का कोटा निर्धारित होते ही हार-जीत तय हो जाएगा। जहां अधिक उम्मीदवार हैं, वहां वोटों के कोटा के निर्धारण में देरी होने या एलिमिनेशन राउंड के तहत वोटों की गिनती के कारण रिजल्‍ट देर से आएगा।

     


  • वरीयता क्रम में होगी वोटों की गिनती

     

    निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों की मतगणना प्रेफरेंशियल (वरीयता) वोटों के आधार पर की जाएगी। प्रथम वरीयता के वोट के आधार पर कोटा का निर्धारण किया जाएगा। कोटा निर्धारण में मान्य वोटों में दो से भाग देकर प्राप्त संख्या में एक अंक जोड़ दिया जाएगा। जैसे, सौ मान्य वोटों का कोटा 51 निर्धारित होगा। प्रथम गणना में ही 51 वोट या अधिक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। प्रथम गणना में इससे कम वोट पाने वाले को मतगणना से हटाते हुए उसे प्राप्त दूसरी वरीयता के वोट संबंधित प्रत्याशी के वोट में जोड़ दिए जाएंगे। यह सिलसिला तबतक चलेगा, जबतक किसी उम्‍मीदवार को जीत के लिए जरूरी वोट न मिल जाए। अगर अंत तक बचे दो उत्‍तीदवारों में भी किसी को जरूरी वोट नहीं मिले तो चुनाव आयोग ज्यादा वोट लाने वाले को विजेता घोषित कर देगा। खास बात यह भी कि बूथवार वोटों की गिनती नहीं होगी, गिनती के पहले वोटों को आपस में मिला दिया जाएगा।

     


  • गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगण (Bihar MLC Chunav Votaing Counting will Started Today at 8 AM)

     

    सोमवार काे बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों के लिए 97.86 प्रतिशत वोट पड़े थे। इसके साथ कुल 185 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बाॅक्स में बंद हो गयी थी। अब वोटों की गिनती गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी।