News TOP STORIES पटना बिहार

Bihar News: पटना में डबल मर्डर, भाजपा के पूर्व विधायक के सगे भाइयों को गोलियों से भूना


पटना : बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की शाम एक बाइक पर सवार भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के सगे भाई शंभू शर्मा और गौतम शर्मा को गोली मार दी गई। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हुई वारदात में गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शंभू ने इलाज के दौरान हास्पिटल में दम तोड़ दिया। दोनों पटना के धनरुआ थाना के नीमा गांव के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची। पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह पर आरोप लग रहे हैं। चितरंजन शर्मा अरवल से भाजपा के पूर्व विधायक रह चुके हैं। इसी साल अप्रैल में चितरंजन शर्मा के परिवार के दो सदस्यों की जहानाबाद और पटना के मसौढ़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी मिलने पर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा।

 

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि शंभू शर्मा और गौतम शर्मा मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे बाइक से कहीं जा रहे थे। दोनों का पीछा एक बाइक पर सवार अपराधी कर रहे थे। पत्रकार नगर थाने के पास पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों को तीन से अधिक गोली मारी गई है। वारदात में गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शंभू ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पटना एसएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि वर्चस्व को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मौके से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।